Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्स और निफ्टी

पिछले सत्र में सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58,465.89 पर और निफ्टी 86.80 अंक या 1.96 प्रतिशत या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 17,503.35 पर बंद हुआ था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 24, 2021 12:03 IST
शेयर बाजार में...- India TV Paisa

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्स और निफ्टी 

Highlights

  • भारती एयरटेल, पावरग्रिड, NTPC, सन फार्मा और RIL के शेयर लाभ में रहे हैं
  • एशियाई बाजार मध्यम से गहरे नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे
  • ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 82.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है

मुंबई। दूरसंचार, पावर और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 187.89 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 58,852.22 पर पहुंच गया तथा एनएसई का निफ्टी भी 59.85 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,563.20 पर रहा। सेंसेक्स में भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। इनमें 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वही दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई।

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में दूरसंचार क्षेत्र पर फिलहाल ख़ास ध्यान है। क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने दरों में बढ़ोतरी शुरू की है जिससे दूरसंचार कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58,465.89 पर और निफ्टी 86.80 अंक या 1.96 प्रतिशत या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 17,503.35 पर बंद हुआ था। वही अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता से एशिया में अन्य बाजार मध्यम से गहरे नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को भी शुद्ध विक्रेता रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 4,477.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 82.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement