Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. उत्तर प्रदेश की मिलों की धमकी के बाद 100 रुपए बढ़ गया चीनी का भाव

उत्तर प्रदेश की मिलों की धमकी के बाद 100 रुपए बढ़ गया चीनी का भाव

चीनी की कम कीमत की मार से घाटे की मार झेल रही उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों की अगले सीजन में पेराई नहीं करने की धमकी के बाद सोमवार को दिल्ली में चीनी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। थोक बाजार में चीनी कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी आई। चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 100 - 100 रुपये की तेजी के साथ कारोबार के अंत में क्रमश: 3,050 - 3,220 रुपये और 3,040 - 3,210 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : June 04, 2018 16:26 IST
Sugar price rose by Rs 100 in wholesale market as mills threatens to stop crushing next season- India TV Paisa

Sugar price rose by Rs 100 in wholesale market as mills threatens to stop crushing next season

नई दिल्ली। चीनी की कम कीमत की मार से घाटे की मार झेल रही उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों की अगले सीजन में पेराई नहीं करने की धमकी के बाद सोमवार को दिल्ली में चीनी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। थोक बाजार में चीनी कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी आई। चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 100 - 100 रुपये की तेजी के साथ कारोबार के अंत में क्रमश: 3,050 - 3,220 रुपये और 3,040 - 3,210 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। 

उत्तर प्रदेश चीनी मिल एसोसिएशन (UPSMA) ने राज्य सरकार को कहा है कि चीनी की कीमतों में आई गिरावट की वजह से एसोसिएशन को को अगले सीजन में चीनी का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है और ऐसोसिएशन नए चीनी वर्ष 2018-19 में काम करने में सक्षम नहीं है। UPSMA ने यह भी कहा है कि संगठन 2018-19 के लिए गन्ने के फील्ड सर्वे में हिस्सा नहीं लेगा

महाराष्ट्र को पछाड़ उत्तर प्रदेश 2 साल से देश का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य बना हुआ है, इस साल राज्य में चीनी का उत्पादन 36 प्रतिशत बढ़कर 119.12 लाख टन अनुमानित है, पिछले साल राज्य में 87.73 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस साल देश में भी चीनी उत्पादन रिकॉर्ड स्तर 320 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। ज्यादा उत्पादन की वजह से घरेलू स्तर पर चीनी की कीमतों में भारी गिरावट आई है जिस वजह से चीनी उद्योग को घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement