इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंजों पर 9 नए शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। इनमें से 4 आईपीओ अभी भी खुले हुए हैं। यानी आप इन आईपीओ में अभी भी बोली लगा सकते हैं। वहीं, इस हफ्ते 2 नए आईपीओ और 1 एफपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे और ग्रे मार्केट में ये किस प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
Signoria Creation NSE SME
यह आईपीओ 12 मार्च को खुला था और 14 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। यह आईपीओ 666.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 65 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयरों की लिस्टिंग 100 फीसदी प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर हो सकती है।
Pratham EPC Projects NSE SME
यह आईपीओ 11 मार्च को खुला था और 13 मार्च को बंद हुआ। 18 मार्च को शेयरों की लिस्टिंग होगी। आईपीओ 178.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 26 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 34.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 101 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
Royal Sense BSE SME
यह आईपीओ 12 मार्च को खुला और 14 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। आईपीओ 8.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 68 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।
Popular Vehicles & IPO
यह आईपीओ 12 मार्च को खुला और 14 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। यह आईपीओ 1.25 गुना भरा है।
AVP Infracon NSE SME
यह आईपीओ 13 मार्च को खुला था और 15 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 20 मार्च को होगी। यह आईपीओ 21.45 गुना भर चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।
Enfuse Solutions NSE SME
यह आईपीओ 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। 22 मार्च को शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। यह आईपीओ 8.36 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 96 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 34 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। ऐसे में यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 35.42 फीसदी प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
KP Green Engineering BSE SME
यह आईपीओ 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 144 रुपये के प्रीमियम के मुकाबले 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। यह आईपीओ 1.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Krystal Integrated Services IPO
यह आईपीओ 14 मार्च को खुला था और 18 मार्च को बंद होगा। 21 मार्च को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 715 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 66 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। यह आईपीओ 0.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Enser Communications NSE SME IPO
यह आईपीओ 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। यह आईपीओ 1.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।