Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. देश की 10 सबसे ताकतवर कंपनियों की हालत खराब, निवेश करने से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

Big Alert! देश की 10 सबसे ताकतवर कंपनियों की हालत खराब, निवेश करने से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

Share Market: पिछला हफ्ता शेयर बाजार और भारतीय कंपनियों के लिए ठीक नहीं रहा है। देश की टॉप-10 कंपनियों की हालत खराब है। इतना तगड़ा झटका लगा है कि आज मार्केट में उनके परफॉर्मेंस पर सवाल उठ सकता है। आप निवेश करने जा रहे हैं तो पहले ये रिपोर्ट पढ़ लें और एक बार तसल्ली से रिचर्स कर ही निवेश करें।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 13, 2023 7:31 IST, Updated : Feb 13, 2023 7:32 IST
Indias Top 10 Most Powerful Companies- India TV Paisa
Photo:CANVA प्रतीकात्मक तस्वीर

Indias Top 10 Most Powerful Companies: देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त रूप से मूल्यांकन पिछले सप्ताह 49,231.44 करोड़ रुपये कम हो गया, जिसमें रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 159.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही। HUL के अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी भी बीते सप्ताह नुकसान उठाने वाली शीर्ष दस कंपनियों में शामिल रहीं। वहीं टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। 

इनकी हालत खराब

इन चारों कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से 35,840.35 करोड़ रुपये बढ़ा, लेकिन वह अन्य 6 कंपनियों को हुए कुल नुकसान से कम ही था। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 15,918.48 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,759.87 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का पूंजीकरण 12,540.63 करोड़ रुपये घटकर 4,29,474.82 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 11,420.89 करोड़ रुपये घटकर 4,60,932.38 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक 6,863.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,95,885.63 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1,255 करोड़ रुपये घटकर 9,23,933.45 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मूल्यांकन 1,233.07 करोड़ रुपये घटकर 4,91,080 करोड़ रुपये रह गया। 

इन कंपनियों के बल्ले-बल्ले

दूसरी तरफ फायदे में रहने वाली कंपनियों में से टीसीएस का मूल्यांकन 19,612.52 करोड़ रुपये बढ़कर 12,93,639.32 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 7,585.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,486.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसका मूल्याकंन 4,938.8 करोड़ रुपये बढ़कर 15,80,653.94 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का 3,703.11 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,638.36 करोड़ रुपये हो गया। सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर मौजूद है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement