Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO के मामले में चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर दलाल स्ट्रीट, जानिए इस साल कितने शेयरों ने किया मालामाल

IPO के मामले में चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर दलाल स्ट्रीट, जानिए इस साल कितने शेयरों ने किया मालामाल

इस साल 59 कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुईं। इन्होंने मार्केट से 54,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। साथ ही आईपीओ प्राइस से औसतन 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला आईपीओ भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि.(इरेडा) रहा है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 31, 2023 18:10 IST, Updated : Dec 31, 2023 18:10 IST
आईपीओ मार्केट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK आईपीओ मार्केट

साल 2023 में सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी आई। इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में कुल 59 आईपीओ आए। इनमें से 55 ने निवेशकों को औसतन 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार साल साबित हुआ। इस साल 59 कंपनियां सूचीबद्ध हुईं और उन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाते हुए आईपीओ प्राइस से औसतन 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने शेयर बाजार से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पब्लिक इश्यू के मामले से चीन के बाद दलाल स्ट्रीट दूसरे स्थान पर रहा है।

औसतन 26.3% की बढ़त के साथ लिस्ट हुए

इस साल आए सभी 59 आईपीओ औसतन लगभग 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा। 59 में से सिर्फ चार आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने आईपीओ प्राइस पर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। सूचीबद्ध होने के बाद से 59 में से 23 आईपीओ में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और उनमें से 9 ने आईपीओ प्राइस पर दोगुना से अधिक रिटर्न दिया।

इरेडा ने किया सबसे अच्छा परफॉर्म

सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला आईपीओ भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि.(इरेडा) रहा है। इसने 29 नवंबर को लिस्टिंग के दिन 32 रुपये के आईपीओ प्राइस पर 221.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इरेडा ने 29 दिसंबर तक 204 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके बाद साइंट डीएलएम ने 265 रुपये के आईपीओ प्राइस पर 154.5 प्रतिशत और नेटवेब टेक्नोलॉजीज के 500 रुपये के आईपीओ प्राइस पर 140.7 प्रतिशत रिटर्न दिया।

चीन के बाद दलाल स्ट्रीट दूसरे स्थान पर

टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्टिंग के दिन 500 रुपये के आईपीओ प्राइस पर तीन गुना उछाल के साथ दूसरी सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनी है। अब भी कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 136 प्रतिशत से अधिक ऊपर है। रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 385 रुपये के निर्गम मूल्य पर 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। उधर चीन में इस साल विभिन्न कंपनियों ने 240 आईपीओ के जरिये 60 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है। ऐसे में पब्लिक इश्यू की दृष्टि से चीन के बाद दलाल स्ट्रीट दूसरे स्थान पर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement