Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में सरकार बेचेगी 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानें किस भाव पर होगी डील

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में सरकार बेचेगी 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानें किस भाव पर होगी डील

395 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर 11.90 करोड़ शेयरों की बिक्री से सरकारी खजाने में लगभग 4,700 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। बताते चलें कि ये भाव, मंगलवार को बंद हुए कंपनी के शेयरों के भाव से 6.23 प्रतिशत कम है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 03, 2024 20:48 IST, Updated : Sep 03, 2024 20:48 IST
जीआईसी में 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार- India TV Paisa
Photo:GIC जीआईसी में 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार 395 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में अपनी 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। बताते चलें कि इस सरकारी कंपनी में सरकारी की 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी 11.90 करोड़ से ज्यादा शेयरों के बराबर है। शेयरों की ये बिक्री ओएफएस के जरिए की जाएगी। संस्थागत निवेशकों के लिए ये ऑफरिंग बुधवार को खुलेगी। जबकि रिटेल निवेशक गुरुवार को शेयरों की खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे।

11.90 करोड़ शेयरों की बिक्री से सरकार के खजाने में कितने रुपये आएंगे

395 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर 11.90 करोड़ शेयरों की बिक्री से सरकारी खजाने में लगभग 4,700 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। बताते चलें कि ये भाव, मंगलवार को बंद हुए कंपनी के शेयरों के भाव से 6.23 प्रतिशत कम है। मंगलवार को बीएसई पर जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर 0.55 रुपये (0.13%) की गिरावट के साथ 421.25 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

कंपनी में 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है सरकार

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहित कांत पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जनरल इंश्योरेंस कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) के लिए कल यानी बुधवार को ओएफएस खुलेगा। बुधवार को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स बोली लगा सकेंगे जबकि रिटेल और जीआईसी के कर्मचारियों के लिए गुरुवार को इश्यू खुलेगा। सरकार कंपनी में 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है और ज्यादा बोली आने की स्थिति में 3.39 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का ऑप्शन रखा गया है।''

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में सरकार के पास 85.78 प्रतिशत हिस्सेदारी

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में सरकार की कुल 85.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बताते चलें कि ये सरकारी इंश्योरेंस कंपनी अक्टूबर, 2017 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। सरकार ने जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के आईपीओ से 9,685 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement