Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इनवेस्को ने जी-सोनी के विलय का समर्थन किया, ईजीएम बुलाने पर जोर नहीं देगी

इनवेस्को ने जी-सोनी के विलय का समर्थन किया, ईजीएम बुलाने पर जोर नहीं देगी

इनवेस्को ने कहा कि वह जी और सोनी के विलय का समर्थन करेगी क्योंकि यह सौदा जी के शेयरधारकों के हित में है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 24, 2022 16:01 IST
zee- India TV Paisa
Photo:FILE

zee

Highlights

  • शेयरधारकों की आसाधारण बैठक (ईजीएम) बुलाने पर जोर नहीं देने का भी निर्णय
  • इनवेस्को ने कहा कि वह प्रस्तावित विलय पर नजर रखेगी
  • यह सौदा मौजूदा स्वरूप में जी शेयरधारकों के लिये काफी अच्छा

नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी शेयरधारक इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जी-सोनी विलय सौदे का समर्थन करेगी। निवेश कंपनी ने जी लि. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका को पद से हटाने को लेकर कंपनी के शेयरधारकों की आसाधारण बैठक (ईजीएम) बुलाने पर जोर नहीं देने का भी निर्णय किया है। 

कंपनी ने कहा कि वह जी और सोनी के विलय का समर्थन करेगी क्योंकि यह सौदा जी के शेयरधारकों के हित में है। लेकिन साथ ही उसने कहा कि अगर इसे मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार पूरा नहीं किया गया, तो इनवेस्को नये सिरे से ईजीएम बुलाने का अधिकार रखती है। बंबई उच्च न्यायालय द्वारा इनवेस्को के ईजीएम बुलाने के अधिकार को वैध ठहराने के दो दिन बाद निवेश कंपनी ने एक बयान में कहा, जी ने सोनी के साथ विलय समझौते किया। हमने ईजीएम बुलाने और छह स्वतंत्र निदेशकों को शामिल करने की मंशा की घोषणा की थी। हमारा मानना है कि यह सौदा मौजूदा स्वरूप में जी शेयरधारकों के लिये काफी अच्छा है।

निदेशक मंडल बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा

उसने कहा, हमारा विचार है कि विलय के बाद, नई संयुक्त कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके जरिये कंपनी के कामकाज पर नजर रखने को बोर्ड को मजबूत बनाने का हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इन चीजों को देखते हुए, हमने ईजीएम बुलाने की मांग को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने ईजीएम बुलाने की मांग 11 सितंबर, 2021 को की थी। इनवेस्को ने कहा कि वह प्रस्तावित विलय पर नजर रखेगी। अगर विलय मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार पूरा नहीं होता है, इनवेस्को ईजीएम बुलाने का अपना अधिकार रखती है।

पिछले साल हुआ सोनी और जी में विलय का फैसला

 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीएनआई) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी लि.) ने विलय को लेकर पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किये थे। उस समय इनवेस्को ने ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी के साथ मिलकर सौदे का विरोध किया था। इन दोनों कंपनियों की जी लि. में 17.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement