Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लॉन्चिंग से पहले ही 151% का बंपर मुनाफा, अगले हफ्ते आ रहे ये 5 आईपीओ, जान लीजिए डिटेल

IPO Next Week : लॉन्चिंग से पहले ही 151% का बंपर मुनाफा, अगले हफ्ते आ रहे ये 5 आईपीओ, जान लीजिए डिटेल

IPO Next Week: डिजिट जनरल इंश्योरेंस का 2614.65 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 15 मई को खुलेगा। इस आईपीओ को 17 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 11, 2024 12:08 IST, Updated : May 11, 2024 12:09 IST
ipo next week- India TV Paisa
Photo:FILE ipo next week

IPO Next Week : अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में कुल 5 आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें 4 एसएमई आईपीओ और एक मेनबोर्ड आईपीओ है। मेनबोर्ड आईपीओ डिजिट जनरल इंश्योरेंस का है। वहीं, एसएमई आईपीओ Quest Laboratories, Indian Emulsifier, Mandeep Auto Industries और Veritaas Advertising कंपनियां लॉन्च करने जा रही हैं। आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेंड करते दिखे हैं। आइन इन आईपीओ की डिटेल्स जानते हैं।

इंडियन Emulsifier आईपीओ

यह 42.39 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुलेगा और 16 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 132 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 151.52 फीसदी के प्रीमियम के साथ 332 रुपये पर हो सकती है।

वेरिटास एडवर्टाइजिंग लिमिटेड आईपीओ

यह 8.48 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई से 15 मई के बीच खुलेगा। शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 87.72 फीसदी के प्रीमियम के साथ 214 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ

डिजिट जनरल इंश्योरेंस का 2614.65 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 15 मई को खुलेगा। इस आईपीओ को 17 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 272 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 25.74 फीसदी के प्रीमियम के साथ 342 रुपये पर हो सकती है।

मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज

यह 25.25 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई से 15 मई के बीच खुलेगा। शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 67 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 22.39 फीसदी के प्रीमियम के साथ 82 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

क्वेस्ट लैबोरेटरीज आईपीओ

यह 43.16 करोड़ रुपये का एनएसई एसएमई आईपीओ 15 मई को खुलेगा। इसे 17 मई तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement