Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. F&O में STT बढ़ाने का असर, बजट के दिन लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट, FMCG स्टॉक्स उछले

F&O में STT बढ़ाने का असर, बजट के दिन लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट, FMCG स्टॉक्स उछले

निफ्टी के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी टाइटन में 6.56 फीसदी, आईटीसी में 6.52 फीसदी, टाटा कंज्यूमर में 4.42 फीसदी, एनटीपीसी में 2.78 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 2.77 फीसदी दर्ज हुई।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 23, 2024 15:52 IST, Updated : Jul 23, 2024 15:56 IST
शेयर मार्केट- India TV Paisa
Photo:REUTERS शेयर मार्केट

बजट-2024 पर भारतीय शेयर बाजार की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 222 अंक की बढ़त लेकर 80,724.30 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 80,766.41 अंक तक और न्यूनतम 79,224.32 अंक तक गया। सेंसेक्स आज 0.09 फीसदी या 73 अंक गिरकर 80,429 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.12 फीसदी या 30 अंक की गिरावट के साथ 24,479 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर, 29 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी टाइटन में 6.56 फीसदी, आईटीसी में 6.52 फीसदी, टाटा कंज्यूमर में 4.42 फीसदी, एनटीपीसी में 2.78 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 2.77 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट लार्सन एंड टुब्रो में 3 फीसदी, हिंडाल्को में 2.97 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 2.79 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.27 फीसदी और ओएनजीसी में 1.84 फीसदी दर्ज हुई।

F&O में बढ़ा STT

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वायदा और विकल्प (एफएंडओ) कारोबार में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) की दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इस फैसले का मकसद जोखिम भरे कारोबार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को कम करना है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘प्रतिभूतियों में विकल्प की बिक्री पर एसटीटी की दर को विकल्प प्रीमियम के 0.0625 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.1 प्रतिशत करने और प्रतिभूतियों में वायदा की बिक्री पर एसटीटी की दर को ऐसे वायदा कारोबार की कीमत के 0.0125 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।''

एफएमसीजी शेयरों में तेजी

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी एफएमसीजी में 2.68 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.11 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.13 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.53 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.55 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.16 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.68 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.28 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 2.29 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.20 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.83 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.40 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.94 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.37 फीसदी, और निफ्टी बैंक में 0.96 फीसदी दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement