भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले बंद 72,776.13 अंक के मुकाबले आज 72,696.72 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.22 फीसदी या 165 अंक की बढ़त लेकर 72,940 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर लाल निशान पर और 23 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.32 फीसदी या 70.15 अंक की तेजी के साथ 22,174 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर, 14 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस में 3.35 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.74 फीसदी, हिंडाल्को में 1.53 फीसदी, बीपीसीएल में 1.52 फीसदी और पावरग्रिड में 1.37 फीसदी देखने को मिली। इससे इतर सिप्ला में 2.29 फीसदी, डिविस लैब में 0.78 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.72 फीसदी, एशियन पेंट में 0.66 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.03 फीसदी देखी गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.27 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.07 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.10 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.17 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.82 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.81 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.06 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.77 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.34 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.80 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी हेल्थकेयर में 0.39 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।