Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक साल में ये 10 स्टॉक्स आपके पैसे को कर देंगे डबल, आप भी लगा सकते हैं दांव

एक साल में ये 10 स्टॉक्स आपके पैसे को कर देंगे डबल, आप भी लगा सकते हैं दांव

अगर, किसी कंपनी के शेयर टूटते बाजार में गिरने के बाजाय रुका या तेजी दिखा रहा है तो यह साबित होता है कि उस कंपनी में दम है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: October 27, 2022 13:40 IST
मल्टीबैगर स्टॉक्स- India TV Paisa
Photo:INDIA TV मल्टीबैगर स्टॉक्स

Share Market में बीते एक साल से उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को मोटी कमाई कराने में कामयाब रहे हैं। यानी, अगर आप अच्छी कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाते हैं तो बाजार के उठा-पटक का ज्यादा असर नहीं होता है। इसी कड़ी में ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने 10 स्टॉक्स में अगले एक साल के लिए निवेश करने की सालाह दी। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ये शेयर अगले एक साल में यहां से डबल हो जाएंगे। यानी आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। हालांकि, आप किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपनी ओर से रिसर्च जरूर कर लें। किसी भी स्टॉक में जल्दबाजी में पैसा नहीं लगाएं। 

कंपनी   मौजूदा शेयर भाव    अगले एक साल का टारगेट प्राइस 
Suzlon  8.15  20
Federalbank  135.00   260
Renuka sugar 57.75  120
NTPC  170.55   300
Tata Steel  104.40  200
Wipro  382.20  600
Orient paper 41.80  70
IDFCFIRST BANK  57.10 70
Dlf  380.00  600
Tatamotors 408.95 750

source: IIFL Securities

मजबूत फंडामेंटल कंपनी में निवेश हमेशा फायदेमंद 

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बाताया कि मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमेशा निवेशकों को फायदा कराते हैं। अगर, किसी कंपनी के शेयर टूटते बाजार में गिरने के बाजाय रुका या तेजी दिखा रहा है तो यह साबित होता है कि उस कंपनी में दम है। निवेशकों को उस कंपनी के कारोबारी मॉडल पर भरोसा है। ऐसे कई शेयर हैं जो इस टूटते बाजार में तेजी दिखा रहे हैं। ऐसे में निवेशक उन कंपनियों के बारे में रिसर्च कर निवेश कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी फैसला पूरी समझदारी और विशेषज्ञों के सलाह के बाद ही लें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement