Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 30 शेयर ब्रोकरों को बैन किया, 400 ब्रोकरों पर लगाया आर्थिक दंड

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 30 शेयर ब्रोकरों को बैन किया, 400 ब्रोकरों पर लगाया आर्थिक दंड

इन शेयर ब्रोकरों को एक्सचेंज के नियामकीय प्रावधानों का पालन न करने के चलते दिवालिया घोषित किया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 04, 2022 17:42 IST
share broker - India TV Paisa
Photo:FILE

share broker 

Highlights

  • नियामकीय प्रावधानों का पालन न करने के चलते बैन लगाया गया
  • ब्रोकरों को एक्सचेंज की सदस्यता से भी निष्कासित किया गया
  • निवेशकों की हितों की रक्षा के लिए एनएसई ने यह कदम उठाया

नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने पिछले छह वर्षों में ग्राहकों के धन का दुरुपयोग करने के चलते मोडेक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटीज और कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग सहित 30 शेयर ब्रोकरों को निष्कासित किया है। एक जानकारी के मुताबिक, एनएसई ने जुलाई, 2017 और मार्च, 2022 के बीच ये फैसले किए, क्योंकि ये ब्रोकर एनएसई के दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहे थे। इन शेयर ब्रोकरों को एक्सचेंज के नियामकीय प्रावधानों का पालन न करने के चलते दिवालिया घोषित किया गया है। इसके अलावा उन्हें एक्सचेंज की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। 

700 से अधिक ब्रोकरों को चेतावनी जारी की

इसके अलावा एक्सचेंज ने 400 से अधिक शेयर ब्रोकरों के खिलाफ आर्थिक दंड लगाया और 700 से अधिक ब्रोकरों को चेतावनी जारी की है। जिन ब्रोकरों को निष्कासित किया गया, उनमें मोडेक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटीज और कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के अलावा अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग, फेयरवेल्थ सिक्योरिटीज, कायनेट फाइनेंस, बीएमए वेल्थ क्रिएटर्स, अलाइड फाइनेंशियल सर्विसेज, सीएम गोयनका स्टॉक ब्रोकर्स और ओमकाम कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement