Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Nifty का धमाल, पहली बार 20000 अंक के पार, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर,जानें स्टॉक मार्केट का हाल

Nifty का धमाल, 20000 अंक पार कर लौटा, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर,जानें स्टॉक मार्केट का हाल

भारत के बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों ने वैश्विक चिंताओं और कमजोर विदेशी संकेतों को नजरअंदाज कर दिया है और विदेशी कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman
Updated on: September 11, 2023 15:59 IST
bse- India TV Paisa
Photo:IANS शेयर बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (nifty 50), सोमवार को 20,000 अंक को छू गया। हालांकि यह इस लेवल से नीचे बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स 176.4 अंक मजबूत होकर आखिरकार 19996.35 अंक के लेवल पर बंद हुआ. यह पिछले बंद से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा है। भारत के बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों ने वैश्विक चिंताओं और कमजोर विदेशी संकेतों को नजरअंदाज कर दिया है और विदेशी कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों, अगस्त में राहत और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) तरफ से मजबूत खरीदारी के चलते पिछले सप्ताह के मुकाबले निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) भी पहली बार 67,146 के टॉप लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स 528.17 अंक मजबूत होकर 67127.08 के लेवल पर बंद हुआ। स्टॉक मार्केट की तेजी में आज सरकारी बैंकों के स्टॉक्स ने जोश भरने का काम किया. इससे पहले शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई थी. भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, इस बात का संकेत हाल में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह, निजी पूंजीगत व्यय, ऋण वृद्धि और अगस्त के लिए क्रय प्रबंधक सूचकांक देते हैं.देश की अर्थव्यवस्था ने ऊंची मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरें, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, कमजोर मॉनसून और वैश्विक मंदी आदि का विरोध किया है।

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट एनालिस्ट्स को भारत में निवेश चक्र और नीतिगत सुधारों से मध्यम से लंबी अवधि के अवसर भी दिख रहे हैं। उनका कहना है कि कम समय की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए, निवेशक क्रमबद्ध निवेश पर विचार कर सकते हैं, जबकि अधिक रूढ़िवादी निवेशक परिसंपत्ति आवंटन रणनीतियों का पता लगा सकते हैं। निफ्टी (nifty) में अदानी ग्रुप के स्टॉक्स टॉप गेनर, जबकि कोल इंडिया टॉप लूजर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement