Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Budget 2023 से पहले तैयार कर लीजिए पैसे, जानिए अगले हफ्ते कहां होगा फायदा

Budget 2023 से पहले तैयार कर लीजिए पैसे, यहां हो सकती है तगड़ी कमाई

अगले सप्ताह आपके लिए कमाई के अच्छे मौके बन रहे हैं। विशेषज्ञों ने अगले हफ्ते होने वाले कुछ बदलावों को देखते हुए बताया है कि कहां आप पैसा कमा सकते हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 22, 2023 13:52 IST, Updated : Jan 22, 2023 13:52 IST
Budget 2023 से पहले तैयार कर...- India TV Paisa
Photo:FILE Budget 2023 से पहले तैयार कर लीजिए पैसे, यहां हो सकती है तगड़ी कमाई

बजट पेश होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। इस बीच शेयर बाजार में भी सोमवार से कारोबारी सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। इस हफ्ते गणतंत्र दिवस है, ऐसे में 26 जनवरी को छुट्टी को देखते हुए सिर्फ 4 दिन कारोबार होगा। मौजूदा माहौल को देखते हुए अगले हफ्ते बाजार की दिशा इस कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में मुख्य रूप से कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुझान और विदेशी कोषों (एफआईआई) के रुख से तय होगी। 

बुधवार को होगी मंथली एक्सपायरी 

मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटाने की वजह से भी दलाल पथ पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस की वजह से यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला होगा। ऐसे में जनवरी माह के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान 25 जनवरी यानी बुधवार को होगा।’’ 

विदेशी बाजारों पर निर्भर होगी बाजार की दिशा

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक रुख में भी उतार-चढ़ाव है और इसमें किसी दिशा का अभाव है। हालांकि, वैश्विक बाजार में किसी भी बड़े उतार-चढ़ाव का असर हमारे बाजारों पर भी पड़ सकता है। इस महीने के पहले पखवाड़े में आक्रामक बिकवाली के बाद पिछले कुछ दिनों में एफआईआई की बिकवाली कम हुई हैं। बाजार की दिशा के लिए संस्थागत प्रवाह महत्वपूर्ण रहेगा। तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है, ऐसे में शेयर और क्षेत्र विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।’’ 

इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार 

तिमाही नतीजों की बात करें, तो सप्ताह के दौरान एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज ऑटो, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और वेदांता के कमाई के आंकड़े आएंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के परिणामों और आगामी बजट को लेकर शेयर विशेष गतिविधियों के चलते बाजार के एक मजबूत सीमा में रहने की उम्मीद है।’’ 

विदेशी निवेशकों और कच्चे तेल पर भी नजर

इसके अलावा निवेशकों की निगाह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियों, रुपये और ब्रेंट कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हालांकि, तीसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई है लेकिन हाल में आए आईटी और बैंकिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के परिणाम उत्साहवर्द्धक रहे हैं। आगे चलकर बाजार की दिशा कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों से तय होगी।’’ पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement