Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. भारतीय रुपया को अमेरिकी डॉलर ने दिया जोर का झटका, अबतक के सबसे निचले लेवल पर पहुंचा

भारतीय रुपया को अमेरिकी डॉलर ने दिया जोर का झटका, अबतक के सबसे निचले लेवल पर पहुंचा

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.48 पर आ गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 20, 2023 17:29 IST, Updated : Nov 20, 2023 17:29 IST
रुपया शुक्रवार को 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।- India TV Paisa
Photo:CANVA रुपया शुक्रवार को 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय शेयर बाजारों में निगेटिव रुझान के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को नौ पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.35 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी फंड्स की लगातार निकासी ने लोकल करेंसी की धारणा को प्रभावित किया। भाषा की खबर के मुताबिक, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के आखिर में यह 83.35 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। यह पिछले बंद भाव से नौ पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक 103.48 पर

खबर के मुताबिक, इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.48 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 139.58 अंक की गिरावट के साथ 65,655.15 अंक पर और एनएसई निफ्टी 37.80 अंक फिसलकर 19,694 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा भंडार घटा

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भाषा की खबर के मुताबिक, एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, भारत की विदेशी मुद्रा निधि 462 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.321 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement