Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने की लाल निशान में शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का, निफ्टी 22400 से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

शेयर बाजार ने की लाल निशान में शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का, निफ्टी 22400 से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

कारोबार के दौरान आज इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स के तौर पर उभरे। बीते सत्र यानी 16 मई को एफआईआई ने 776 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,128 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 17, 2024 9:58 IST, Updated : May 17, 2024 10:08 IST
ऑटो और रियल्टी सेक्टर में आज मजबूती का रुझान देखा गया।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY ऑटो और रियल्टी सेक्टर में आज मजबूती का रुझान देखा गया।

ग्लोबल उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को लाल निशान के साथ ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर 150.95 अंक की गिरावट के साथ 73512.77 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.4 अंक फिसलकर 22361.45 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी सूचकांक 134.10 अंक या 0.28% की गिरावट के साथ 47,842.95 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ सात शेयर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, एसबीआई, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टूब्रो सबसे ज्यादा गिरावट में थे।

निफ्टी 50 में शामिल 50 में से 13 स्टॉक्स हरे निशान में रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी सबसे ज्यादा फायदे में दिखे, जबकि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एसबीआई लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला और इंफोसिस सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

भारतीय मुद्रा का हाल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा शुक्रवार को 1 पैसे मजबूत खुला। यह 83.50 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 83.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

ये कंपनि्यां एफएंडओ बैन लिस्ट में

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 17 मई 2024 को एफएंडओ में बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बायोकॉन, बिड़लासॉफ्ट, ग्रेन्यूल्स, जीएमआर इंफ्रा, ग्रेन्यूल्स, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल, इंडिया सीमेंट और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज को शामिल किया है।

एफआईआई और डीआईआई

बीते सत्र यानी 16 मई को एफआईआई ने 776 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,128 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। प्रोविजनल डेटा से पता चलता है कि एफआईआई ने 16,604 करोड़ के शेयर खरीदे और 17,380 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। डीआईआई ने इस सत्र में 14,908 करोड़ रुपये खरीदे और 12,780 करोड़ रुपये बेचे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement