Highlights
- सेंसेक्स 231.29 अंक की बढ़त के साथ 57,593.49 अंक पर बंद हुआ
- निफ्टी भी 69 अंक की तेजी के साथ 17,222 अंक पर बंद हुआ
- एनएसई एनएसई के 50 शेयरों में से 29 लाभ में रहे
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 231 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 537.11 अंक लुढ़ककर 56,825.09 अंक तक आ गया था। लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी आयी और यह 231.29 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,593.49 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 20 शेयर लाभ में जबकि 10 नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,222 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई के 50 शेयरों में से 29 लाभ में रहे
एनएसई के 50 शेयरों में से 29 लाभ में रहे। सेंसेक्स के तीस शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डॉ.रेड्डीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा शामिल हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ मानक सूचकांक शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ में बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।
कच्चा तेल सस्ता हुआ
इस बीच, अंतररराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.46 प्रतिशत घटकर 116.3 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 1,507.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
रुपया तेजी के साथ 76.16 प्रति डॉलर पर
वैश्विक कच्चा तेल कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया कारोबार के अंत में आठ पैसे की तेजी के साथ 76.16 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और नये सिरे से विदेशी पूंजी की निकासी की चिंताओं ने रुपये की तेजी पर अंकुश लगाया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.36 पर कमजोर खुला लेकिन बाद में इसमें सुधार आया। कारोबार के दौरान रुपये ने 76.15 रुपये के दिन के उच्चस्तर और 76.38 के निचले स्तर को छुआ।