Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी दर्ज की गई गिरावट, सेंसेक्स 638 और निफ्टी 218 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी दर्ज की गई गिरावट, सेंसेक्स 638 और निफ्टी 218 अंक टूटा

घरेलू बाजार में शुक्रवार, 20 सितंबर से शुरू हुए गिरावट का दौर लगातार जारी है। आज हफ्ते के पहले दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर नुकसान में और सिर्फ 7 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 07, 2024 15:40 IST, Updated : Oct 07, 2024 16:06 IST
शेयर बाजार में लगातार छठें दिन भी गिरावट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK शेयर बाजार में लगातार छठें दिन भी गिरावट

Share Market Closing 7th October, 2024: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 638.45 अंकों की गिरावट के साथ 81,050.00 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,795.75 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट का आज लगातार छठां दिन था।

20 सितंबर से जारी है गिरावट 

घरेलू बाजार में शुक्रवार, 20 सितंबर से शुरू हुए गिरावट का दौर लगातार जारी है। आज हफ्ते के पहले दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर नुकसान में और सिर्फ 7 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आज अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, एनटीपीसी के शेयर 3.50 प्रतिशत, स्टेट बैंक के शेयर 2.96 प्रतिशत, पावरग्रिड के शेयर 2.92 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के शेयर 2.43 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के शेयर 2.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.24 प्रतिशत, टाइटन के शेयर 2.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

ये शेयर भी लाल निशान में हुए बंद

अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

बढ़त के साथ बंद हुए इन कंपनियों के शेयर

आज आईटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल 1.31 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.12 प्रतिशत, इंफोसिस के शेयर 0.80 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के शेयर 0.74 प्रतिशत, टीसीएस के शेयर 0.26 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के शेयर 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement