Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा शेयर बाजार, तिमाही रिजल्ट और ये फैक्टर तय करेंगे मार्केट की दिशा

इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा शेयर बाजार, तिमाही रिजल्ट और ये फैक्टर तय करेंगे मार्केट की दिशा

इस हफ्ते एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज ऑटो, डीएलएफ, एसीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। अमेरिका के जीडीपी के आंकड़े, बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक का ब्याज दर पर फैसला भी इसी हफ्ते आएगा।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: January 21, 2024 11:59 IST
इस हफ्ते कैसा रहेगा...- India TV Paisa
Photo:FILE इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार

शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुझान और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। यह सप्ताह कम कारोबार सत्रों का रहेगा। 22 जनवरी को बाजार में अवकाश रहेगा। महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा शुक्रवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘इस हफ्ते में अमेरिका के जीडीपी के आंकड़े, बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय से बाजार की दिशा तय होगी।’

आएंगे इन कंपनियों के रिजल्ट

इस सप्ताह एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज ऑटो, डीएलएफ, एसीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘यह कम कारोबारी सत्रों वाला सप्ताह है। कई कंपनियों के तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखनी को मिलेंगी। इसके अलावा बीओजे और ईसीबी के ब्याज दर पर फैसले और अमेरिका के जीडीपी आंकड़े बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।’’

बजट से पहले दिखेंगी सेक्टर स्पेसिफिक एक्टिविटीज

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,144.8 अंक या 1.57 प्रतिशत नीचे आया था। एनएसई और बीएसई ने 20 जनवरी यानी शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्र आयोजित किए। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘आगामी बजट को लेकर उम्मीदें और सेक्टर विशेष गतिविधियां बाजार को दिशा देंगी। वैश्विक स्तर पर सभी की निगाह जापान की मौद्रिक नीति और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी। इसके अलावा निवेशक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी नजर रखेंगे।’’

FII की बिकवाली से बाजार पर दबाव

मीणा ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बैंक निफ्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा।’’ उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक के नतीजों के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की आक्रामक बिकवाली से बाजार पर दबाव और बढ़ गया है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे महत्वपूर्ण रहेंगे। सप्ताह के दौरान एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, केनरा बैंक, सिएट, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, एसीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और कई अन्य कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। इसके अलावा बाजार घरेलू वैश्विक घटनाक्रमों, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक), डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के निवेश के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों से भी दिशा लेगा।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement