Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार की एक और तेज शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी हर निशान पर खुले, सरपट भाग रहे हैं ये शेयर

शेयर बाजार की एक और तेज शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी हर निशान पर खुले, सरपट भाग रहे हैं ये शेयर

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार दिख रहा है। जापान का निक्केई और ताइवान के साथ ही दक्षिण कोरिया का कोप्सी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: March 29, 2023 11:41 IST
share Market- India TV Paisa
Photo:FILE Share Market

शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत तेजी के साथ रही रही। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 5 शेयर लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स फिलहाल 97 अंकों की तेजी के साथ 57,711.69 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 34.15 अंकों की तेजी के साथ 16,985.85 पर है। 

सेंसेक्स में, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक नुकसान में थे।

sensex view

Image Source : FILE
Sensex Top 30

कल गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार 

भारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 40 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,613.72 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक मजबूत खुला और एक समय 295.59 अंक तक चढ़ गया था। लेकिन बाजार इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स के 19 शेयर नुकसान में जबकि 11 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,951.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 17,061.75 से 16,913.75 अंक के दायरे में रहा। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 नुकसान में जबकि 17 लाभ में रहे।

विदेशी बाजार में मामूली गिरावट 

मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 37.83 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 32,394.25 पर, एसएंडपी 500 6.26 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 3,971.27 पर और नैस्डैक कंपोजिट 52.76 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 11,716.08 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार दिख रहा है। जापान का निक्केई और ताइवान के साथ ही दक्षिण कोरिया का कोप्सी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement