Saturday, May 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स ने लगाई 1041 अंकों की छलांग

Stock Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स ने लगाई 1041 अंकों की छलांग

Stock Market: बजाज फिनसर्व का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद बजाज फिनसर्व में भी 10.14 प्रतिशत की तेजी रही।

Indiatv Paisa Desk Written By: Indiatv Paisa Desk
Published on: July 28, 2022 17:19 IST
Stock market- India TV Paisa
Photo:FILE Stock market

Highlights

  • लगातार दूसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स में 1,041 अंक का उछाल आया
  • निफ्टी भी 287.80 अंक यानी 1.73% उछलकर 16,929.60 अंक पर बंद हुआ
  • भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ.रेड्डीज , ITC और सन फार्मा में गिरावट रही

Stock Market:  US Federal Reserve के फैसले के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएएसई सेंसेक्स में 1,041 अंक का उछाल आया। आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,857.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,097.9 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 287.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत उछलकर 16,929.60 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 10.68 प्रतिशत चढ़ा। आज खबर आए कि बजाज फिनसर्व का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद बजाज फिनसर्व में भी 10.14 प्रतिशत की तेजी रही। जून तिमाही के वित्तीय परिणाम आने के बाद इन कंपनियों के शेयर चढ़े। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और नेस्ले शामिल हैं। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ.रेड्डीज , आईटीसी और सन फार्मा में गिरावट रही। 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के निर्णय के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख तथा घरेलू बाजार में बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर रहने से बाजार को समर्थन मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व का निर्णय अपेक्षा के अनुरूप है। साथ ही उसकी सकारात्मक टिप्पणी से मंदी की आशंका कम हुई है। उन्होंने आने वाले महीनों में धीमी गति से नीतिगत दर में वृद्धि का संकेत दिया है। इससे वैश्विक धारणा को बल मिला।’’ 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.36 प्रतिशत चढ़कर 108.1 डॉलर प्रति बैरल पर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 436.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement