Highlights
- Sensex 389.63 अंक उछलकर 58,455.10 अंक पर कारोबार कर रहा
- निफ्टी भी 118.60 अंक की तेजी के साथ 17,392.90 अंक पर कारोबार कर रहा
- मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी
Stock Market में गुरुवार को खुलने के बाद मजबूती बढ़ गई है। दशहरा की छुट्टी के कारण एक दिन बाजार बंद रहने के बाद भारतीय बाजार में तेजी कायम है। Sensex 389.63 अंक उछलकर 58,455.10 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 118.60 अंक की तेजी के साथ 17,392.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती ट्रेड में मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में कमजोरी आई है। ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, फार्मा और फाइनेंशियल शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।
इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक बाजारों में तेजी का दौर
अमेरिकी शेयर बाजार में एसएंडपी500 तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 119 अंक या 0.4 फीसदी बढ़कर 30,436 पर और नैस्डैक (Nasdaq) 0.2 फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी में करीब 150 अंकों की तेजी है। ताइवान का शेयर बाजार 33 अंक या 0.23 फसदी ऊपर है, साउथ कोरिया का कॉस्पी 128 अंक या 1.26 फीसदी ऊपर है। इससे भी भारतीय बाजार को सर्पोट मिल रहा है।
शेयर शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी थी
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी थी। बीएसई सेंसेक्स में 1,277 अंक की बढ़त रही। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंक, धातु और आईटी शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,276.66 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 58,065.47 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,311.13 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 27 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 386.95 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ था। धातु, बैंक और आईटी शेयरों की अगुवाई में लिवाली चौतरफा रही। इससे शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई।
अमेरिका से मिले बेहतर संकेत
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) में तेजी तथा बैंकों के उत्साहजनक कारोबारी आंकड़े से बाजार में उत्साह है। अमेरिका में पीएमआई विनिर्माण में नरमी से यह संभावना बनी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने के मामले में थोड़ा नरम रुख अपना सकता है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर के अनुरूप अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल नीचे आया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख तथा कर्ज देने और उसकी अदायगी को लेकर दूसरी तिमाही के आंकड़े उत्साहजनक रहने से बाजार में तेजी लौटी है।