Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ESIC ने SBI के साथ मिलकर शुरू की नई सुविधा, 3.6 करोड़ कर्मचारियों के बैंक खाते में सीधे आएंगे पैसे

ESIC ने SBI के साथ मिलकर शुरू की नई सुविधा, 3.6 करोड़ कर्मचारियों के बैंक खाते में सीधे आएंगे पैसे

ईएसआईसी के सभी लाभार्थियों को एसबीआई उनके बैंक खाते में सीधे ई-भुगतान की सेवा देगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 04, 2019 16:27 IST
ESIC ties up with SBI for DBT facility- India TV Paisa
Photo:ESIC TIES UP WITH SBI FOR

ESIC ties up with SBI for DBT facility

नई दिल्‍ली। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण (डीबीटी) सुविधा के लिए देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत ईएसआईसी अब अपने सभी हितधारकों को सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान करने में सक्षम होगी।

ईएसआईसी ने अपने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्षों के बीच एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। इसके अनुसान ईएसआईसी के सभी लाभार्थियों को एसबीआई उनके बैंक खाते में सीधे ई-भुगतान की सेवा देगा। यह एकीकृत और स्‍वचालित प्रक्रिया होगी, जिसमें कोई मानवीय हस्‍तक्षेप नहीं होगा।

बयान के मुताबिक बैंक ई-भुगतान से ईएसआईसी के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्‍य भुगतान पाने वालों को भी वास्‍तविक समय में फायदा पहुंचाएगा। यह समय की बचत और भुगतान में देरी जैसी समस्‍याओं को कम करेगा। इस सुविधा से ईएसआईसी के सभी हितधारकों को फायदा मिलेगा।

इन्‍हें मिलता है ईएसआईसी का लाभ

ईएसआई योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिलता है, जिनका मासिक वेतन 21,000 रुपए कम होता है और जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में काम करते हैं। 2016 तक मासिक आय की यह सीमा 15,000 रुपए थी, जिसे 1 जनवरी 2017 से बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दिया गया है।

ईएसआईसी के हैं 151 अस्‍पताल

वर्तमान में ईएसआईसी के देशभर में 151 अस्‍पताल हैं। इन अस्‍पतालों में सामान्‍य से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। अभी तक ईएसआईसी अस्‍पताल में ईएसआई कवरेज में शामिल लोगों को ही इलाज की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया है।

ईएसआई योजना के फायदे

ईएसआई में पंजीकृत व्‍यक्ति स्‍वयं एवं अपने परिवार का चिकित्‍सा उपचार इन अस्‍पतालों में मुफ्त में कराने का हकदार होता है। यहां डिस्‍पेंसरी के सथ ही कैशलेस सेवा भी मिलती है। ईएसआई में पंजीकृत महिला कर्मचारियों को मातृत्‍व लाभ की पात्रता होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement