Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. New Year Gift: नए साल के पहले दिन झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा

New Year Gift: नए साल के पहले दिन झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा

इससे पहले पिछले माह तेल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 01, 2021 8:21 IST
IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नए साल यानी 2021 के पहले ही दिन जहां एक ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्‍ताओं को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कमर्शियल उपभोक्‍ताओं को महंगाई का झटका दिया है। इंडियन ऑयल ने जनवरी माह के लिए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

इससे पहले पिछले माह तेल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ाए और इसके बाद 15 दिसंबर को दोबारा 50 रुपये बढ़ा दिए।

आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनिया प्रत्‍येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं। लेकिन पिछले महीने एक दिसंबर को आईओसी ने बताया कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है और दिल्‍ली में इसकी कीमत लगातार सातवें महीने 594 रुपये पर स्थिर रखी गई है। लेकिन 8 दिन बाद ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाकर दिल्‍ली में 644 रुपये कर दी गई।

IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

Image Source : IOCL
IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जनवरी, 2021 से दिल्‍ली में 1349 रुपये, कोलकाता में 1410 रुपये, मुंबई में 1297 रुपये और चेन्‍नई में 1463.50 रुपये होगी। वहीं 15 द‍ि‍संबर को 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 1332 रुपये, कोलकाता में 1387.50 रुपये, मुंबई में 1280.50 रुपये और चेन्‍नई में 1446.50 रुपये थी।

IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

Image Source : IOCL
IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक 1 जनवरी, 2021 से दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्‍नई में 710 रुपये और मुंबई में 720.50 रुपये बताई गई है। 15 दिसंबर को दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्‍नई में 710 रुपये और कोलकाता में 720.50 रुपये थी।

IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

Image Source : IOCL
IOCL Hike 19KG commercial gas cylinder price on new year

फरवरी में दाम थे आसमान पर

फरवरी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 858.50 रुपए थी, जो मार्च में घटकर 805.50 रुपए रह गई थी। मई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपए से घटकर 581.50 प्रति लीटर पर आ गई। एक जुलाई को पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 रुपए की वृद्धि की थी।

एलपीजी सिलेंडर को भारत में बाजार मूल्‍य पर बेचा जा रहा है लेकिन सरकार सब्सिडी का भुगतान सीधे पात्र उपभोक्‍ताओं के बैंक खातों में करती है। बाजार मूल्‍य और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत के बीच अंतर वाली राशि को सब्सिडी के रूप में सरकार उपलब्‍ध कराती है। प्रत्‍येक परिवार को साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराए जाने का प्रावधान है। इसके बाद बाजार मूल्‍य पर सिलेंडर खरीदना होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement