नई दिल्ली। अब आप बिना डेली लिमिट की चिंता किये इंटरनेट पर काम कर सकते हैं। जिय़ो ने अपने ग्राहकों के लिये ऐसे ही प्लान पेश किये हैं जिसमें दिन के डाटा लिनिट की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यानि अब आप अपने अनुसार अपने प्लान के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो ने ऐसे 5 प्लान पेश किये हैं, जो कि 127 रुपये से लेकर 2397 रुपये के बीच के हैं। वहीं प्लान 15 दिन से 365 दिन के लिये मान्य हैं।
जियो फ्रीडम प्लान 127
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 127 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 12 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 15 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।
जियो फ्रीडम प्लान 247
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 247 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 25 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 30 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।
जियो फ्रीडम प्लान 447
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 447 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 50 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 60 दिन के लिये मान्य होगा। दूसरे प्लान की तरह ही इसमें भी वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।
जियो फ्रीडम प्लान 597
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 597 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 75 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 90 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें प्लान में भी वही अन्य बेनेफिट्स मिल रहे हैं जो इससे कम कीमत वाले बाकी फ्रीडम प्लान में ऑफर किये जा रहे हैं। ।
जियो फ्रीडम प्लान 2397
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 2397 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 365 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 365 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें भी बाकी फ्रीडम प्लान की तरह ही वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: PwC इंडिया देगी 10 हजार नौकरियां, जानिये कहां और किसे मिलेंगे अवसर
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, 1-7 अगस्त के बीच निर्यात 50 प्रतिशत बढ़ा