Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, Doorstep Banking के चार्जेस में की बड़ी कटौती

PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, Doorstep Banking के चार्जेस में की बड़ी कटौती

देश के प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 20, 2021 13:42 IST
देश के प्रमुख सरकारी...- India TV Paisa
Photo:FILE

देश के प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। 

देश के प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पीएनबी ने कारोना संकट के बीच अपने डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के शुल्क में कटौती कर दी है। अब ग्राहक सिर्फ 50 रुपये का शुल्क अदा कर अपनी जरूरत के सभी काम घर से ही निपटा सकेंगे। बैंक खुद चलकर आपके घर पर पहुंचेगा। देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से गुजर रहा है। इस प्रकोप से ग्राहकों को बचाने के लिए देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस दे रहे है। 

पीएनबी ने इस बारे में ट्वीट कर के जानकारी दी है। पीएनबी के मुताबिक, डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस सिर्फ 50 रुपये में प्राप्त की जा सकती है। हालांकि फीस में दी गई यह छूट मई और जून महीने में ही प्रदान की जाएगी। बैंक के मुताबिक हर महीने सिर्फ दो बार ही कैश निकालने की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। इसके लिए 50 रुपये चार्ज लगेगा। 

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

डोरस्टेप बैंकिंग में सुविधाएं 

डोरस्टेप बैंकिंग में बैंक का कर्मचारी घर पर आकर ही कैश निकालता है और जमा करता है। इसमें आपको नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप, नकदी जमा करना, चैक पिकअप, चैक मांग पर्ची लेना, फार्म 15 एच लेना, ड्राफ्ट की सुपुर्दगी, मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी, जीवन प्रमाणपत्र लेना, केवाईसी दस्तावेजों का लेना आदि शामिल हैं। ग्राहक कैश जमा और निकासी कर सकते हैं। न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये, जबकि अधिकतम सीमा 10,000 रुपये है। AePS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) या डेबिट कार्ड के जरिये इसका लाभ ले सकते हैं। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

क्या है प्रक्रिया

  1. आपको स्वयं मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी के माध्यम से डोरस्टेप बैंकिंग ऐप में रजिस्टर होना पड़ेगा।
  2. सबसे पहले आपको डोरस्टेप बैंकिंग ऐप में लॉगइन करना है। फिर अपने बैंक का चयन करें। फिर अपना खाता नंबर और पिन डालें।
  3. सत्यापन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। 
  4. अब ऐप पर आपको बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम वगैरह दिखने लगता है।
  5. आपको नकद निकासी का ऑप्‍शन दिखेगा। आपको पिक अप/ड्रॉप के लिए अपना वर्तमान पता भी बताना होगा।
  6. आपके पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखाऐं दिखेंगी। ब्रांच सेलेक्ट करें और कैश डिलीवरी के लिए टाइम स्लॉट का चयन करें कि किस समय आपको कैश चाहिए।
  7. आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में आपके घर आनेवाले बैंककर्मी का नाम, नंबर आदि जानकारी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement