Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. हवाई टिकट पर 400 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक डिस्काउंट, 31 जनवरी तक ICICI ग्राहकों को छूट

हवाई टिकट पर 400 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक डिस्काउंट, 31 जनवरी तक ICICI ग्राहकों को छूट

ICICI बैंक के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुक करते समय GMICICIDF कोड का इस्तेमाल करना होगा, यह ऑफर घरेलू के साथ इंटरेनशनल उड़ानों के लिए भी है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 28, 2018 12:15 IST
Rs 15000 discount - India TV Paisa
Photo:RS 15000 DISCOUNT Rs 15000 discount on Flight ticket booking to ICICI bank customers

नई दिल्ली। अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं और हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। 31 जनवरी तक आपको टिकट बुकिंग पर 400 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ICICI बैंक ने होटल बुकिंग और हवाई टिकट बुकिंग की सेवा देने वाली वेबसाइट गूमो डॉट कॉम के साथ करार किया है जिसके तहत इस वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कराने और उसकी पेमेंट ICICI बैंक की नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से करने पर यह छूट दी जाएगी।

ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों पर 400 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की छूट दी जा रही है, टिकट का खर्च 3000 रुपए से 6999 रुपए के बीच होन पर 400 रुपए, 70000 रुपए से 9999 रुपए के बीच होने पर 800 रुपए, 10000 रुपए से 19999 रुपए के बीच होने पर 1000 रुपए और 20000 रुपए से ऊपर होने पर 1500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इंटरनेशनल उड़ानों पर 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों का टिकट गूमो डॉट कॉम से बुक करते समय ग्राहकों को GMICICIDF कोड भरना होगा और पेमेंट ICICI बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करनी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement