1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. फायदे की खबर
  5. सोने ने साल 2020 के 56,200 रुपये का रिकॉर्ड तोड़ा, चांदी में भी जबरदस्त तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

सोने ने साल 2020 के 56,200 रुपये का रिकॉर्ड तोड़ा, चांदी में भी जबरदस्त तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

हाजिर बाजार में भी सोने की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 367 रुपये की तेजी के साथ 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: January 09, 2023 14:36 IST
Gold rate today - India TV Paisa
Photo:FILE सोने का भाव

सोने ने साल 2020 के 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव को आज तोड़ दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 9 जनवरी को सोना 749 रुपए महंगा होकर 56 हजार 336 रुपये पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कोविड के दौरान अगस्त 2020 में सोना का रिकॉर्ड भाव पहुंचा था। उस समय  10 ग्राम सोने का भाव 56 हजार 200 रुपये पहुंच गया था। सोने की कीमत में तेजी लंबे समय बाद आई है। सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। चांदी आज 1,186 रुपये उछलकर 69,074 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 

हाजिर बाजार में भी अच्छी तेजी 

हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 367 रुपये की तेजी के साथ 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध में 367 रुपये की तेजी के साथ कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई।

पिछले साल अच्छी तेजी दर्ज की गई 

सोने और चांदी की कीमत में पिछले साल अच्छी तेजी देखने को मिली। साल 2020 में बड़ी तेजी के बाद सोना और चांदी 2021 में सुस्त रहा था। हालांकि, जून के बाद से इसमें तेजी दर्ज की गई। सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर करीब 54 हजार पर पहुंच गया था। 

Latest Business News