Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Gold Rate today: सोने की कीमत दो सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर पहुंची, चांदी में भी बड़ी गिरावट

Gold Rate today: सोने की कीमत दो सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर पहुंची, चांदी में भी बड़ी गिरावट

चांदी की कीमत भी 621 रुपये टूटकर 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Published : June 24, 2022 17:01 IST
Gold rate today - India TV Paisa
Photo:FILE

Gold rate today 

Gold Rate today: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना का भाव 70 रुपये घटकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह सोने का दो सप्ताह का निचला स्तर है। दरअसल, 10 जून को दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 58 रुपये की गिरावट के साथ 50,793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। आज का भाव उससे भी नीचे आ गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

60 हजार के नीचे चांदी का भाव 

इसी तरह चांदी की कीमत भी 621 रुपये टूटकर 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 70 रुपये की कमी आई है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 20.97 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत में 0.33 प्रतिशत की तेजी थी।

वायदा बाजार में भी गिरावट 

सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 46 रुपये की गिरावट के साथ 50,548 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,548 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,159 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement