Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. झटका! अब खाते से निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, रिजर्व बैंक के फैसले से इस बैंक के ग्राहक परेशान

झटका! अब खाते से निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, रिजर्व बैंक के फैसले से इस बैंक के ग्राहक परेशान

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, सहकारी बैंक पर प्रतिबंध तीन मार्च को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेगा और समीक्षा के अधीन होगा।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 04, 2023 14:07 IST, Updated : Mar 04, 2023 14:07 IST
RBI- India TV Paisa
Photo:FILE RBI

आपके बैंक में भले ही लाखों रुपये जमा हों, लेकिन आपको सिर्फ 5000 रुपये ही निकालने की अनुमति होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक फैसले से तमिलनाडु के मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के होश उड़े हुए हैं। दरअसल रिजर्व बैंक ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण इस को-ऑपरेटिव बैंक पर विभिन्न प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों में पैसा निकालने पर 5,000 रुपये की सीमा लगाया जाना शामिल है। 

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, सहकारी बैंक पर प्रतिबंध तीन मार्च को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेगा और समीक्षा के अधीन होगा। प्रतिबंधों के साथ, सहकारी बैंक, आरबीआई की मंजूरी के बिना, ऋण नहीं दे सकता है, कोई निवेश नहीं कर सकता है और कोई भुगतान नहीं कर सकता है। बैंक अन्य चीजों के अलावा अपनी किसी भी संपत्ति का निपटारा भी नहीं कर सकता है। 

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘विशेष रूप से, सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि के 5,000 रुपये से अधिक राशि के निकासी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।’’ इसके अलावा, पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम से पांच लाख रुपये तक की जमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे। 

हालाँकि, रिजर्व बैंक ने कहा कि इन निर्देशों को बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेगा।’’ उसने कहा कि यह परिस्थितियों के आधार पर निर्देशों में संशोधन पर विचार कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement