Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक ही लागत में शुरू करें 2 बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई, सरकार से भी ले सकते हैं लोन

एक ही लागत में शुरू करें 2 बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई, सरकार से भी ले सकते हैं लोन

नौकरी कर हर महीने के अंत में एक निश्चित सैलरी लेने वाले लोग अब बिजनेस की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। एक ही लागत में 2 बिजनेस शुरू करने के लिए पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry farming) में निवेश करें। इसके लिए ज्यादा जगह और पूंजी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। कम पैसे होने पर सरकार से लोन की सुविधा भी मिलती है।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 06, 2023 21:24 IST
Poultry farm is the start of 2 business in one cost- India TV Paisa
Photo:CANVA एक लागत में 2 बिजनेस की शुरूआत है पोल्ट्री फार्म

Start 2 business in same cost: नौकरी करने वाले लोग अब बहुत ही तेजी से बिजनेस की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। हमारे देश में लगभग प्रत्येक दिन एक नए स्टार्टअप की शुरूआत होती है। दरअसल नौकरी करने वाले लोग हर महीने के अंत में फिक्स सैलरी मिलने के कारण बिजनेस लाइन में आना चाहते हैं। क्या आप भी खर्च के लिए सैलरी पर आश्रित हैं? अब एक ही लागत में 2 बिजनेस शुरू करने के लिए पोल्ट्री फार्मिंग में निवेश करें। Poultry farming की बिजनेस में नौकरी से ज्यादा कमाई है। पूंजी नहीं होने पर आप सरकार से लोन ले सकते हैं। 

पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस के लिए लागत

पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस की लागत की बात करें तो आप इसकी शुरुआत कम पूंजी में भी कर सकते हैं। शुरू में आप केवल 100 चूजे खरीद कर इसका पालन करें। पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस की लागत मात्र 10,000 रुपये है। अगर आप एक किसान हैं और ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो इसे खाने के लिए मक्के की खेती भी कर सकते हैं। पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस के लिए केवल एक कमरा ही काफी है। इसके अलावा एक ही लागत में 2 बिजनेस के लिए आप चूजे के साथ मछली भी रखना शुरू कर दें। इससे आप डबल कमाई कर सकेंगे।

एक लागत में ऐसे करें 2 बिजनेस

एक लागत में 2 बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 4 लोगों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए पोल्ट्री फार्म को खास तरीके से डिजाइन करें। इसे बनाते समय गड्ढा खोदकर नीचे पानी भर दें और इसमें मछली के बच्चे और इसकी अंडे छोड़ें। इसके बाद ऊपर एक जाली डालकर चूजे को रख सकते हैं। मछली को खिलाने के लिए अलग से दाना खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल पोल्ट्री फॉर्म में जो दाना मुर्गी खाएंगे उसे नीचे गिरने पर मछलियां भी खाती है। इस तरह आप एक ही लागत में 2 बिजनेस आसानी से कर सकेंगे।

पोल्ट्री फार्मिंग के लिए सरकार से ले सकते हैं लोन

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए इस पर लगभग 25% तक सब्सिडी ले सकते हैं। SC-ST वर्ग के लोगों के लिए ये सब्सिडी 35% है। पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस में निवेश के लिए कुछ पैसे खुद लगाकर बाकी सरकार से सब्सिडी के रूप में लोन लेना आसान है। इसे आप बड़े स्तर पर चलाने के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक निवेश करें। मछली और मुर्गे की मांग हमारे देश के अलावा विदेशों में बढ़ रही है। इससे आप हर महीने लगभग 1–1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement