Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Small savings scheme: किसान विकास पत्र आपकी बचत को 124 महीने में कर देगा डबल

Small savings scheme: किसान विकास पत्र आपकी बचत को 124 महीने में कर देगा डबल

न्यूनतम 1000 रुपये के साथ किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एकाउंट को खोला जा सकता है और इसके बाद 100 रुपये के गुणांक में निवेश बढ़ाया जा सकता है। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 28, 2020 13:11 IST
Small savings scheme: Kisan Vikas Patra can double your saving in 124 months - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Small savings scheme: Kisan Vikas Patra can double your saving in 124 months

नई दिल्‍ली। किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra : KVP) पोस्‍ट ऑफ‍ि‍स (Post Office) द्वारा चलाई जाने वाली एक लघु बचत योजना (small savings scheme) है। सालाना आधार पर इस पर 6.9 प्रतिशत का ब्‍याज मिलता है। मौजूदा ब्‍याज दर पर, किसान विकास पत्र आपके धन को दोगुना करने के लिए 124 महीने या 10 साल और 4 महीने का वक्‍त लेगा।

1000 रुपये के न्‍यूनतम निवेश के साथ कोई भी भारतीय नागरिक किसान विकास पत्र खाता खुलावा सकता है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।

जानिए किसान विकास पत्र के बारे में सबकुछ

  • एक व्‍यस्‍क व्‍यक्ति किसान विकास पत्र खाता खुलवा सकता है। तीन व्‍यस्‍क मिलकर एक संयुक्‍त खाता खुलवा सकते हैं। अव्‍यस्‍क या मानसिक रोगी के नाम पर उनके अभिभावक केवीपी खाता खुलवा सकते हैं। 10 साल से बड़े अव्‍यस्‍क बच्‍चे अपने नाम पर केवीपी खाता खुलवा सकते हैं।
  • इस योजना के तहत, कितने भी खाते खुलवाए जा सकते हैं।

निम्‍नलिखित कुछ शर्तों के साथ किसान विकास पत्र खाते को परिपक्‍वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है:

  • एकल खाताधारक की मृत्‍यु होने या संयुक्‍त खाते में सभी खाताधारकों की मौत होने पर
  • गेजेट अधिकारी द्वारा सत्‍यापित शपथपत्र प्रस्‍तुत करने पर
  • कोर्ट के आदेश पर
  • खाता खुलने के 2 साल 6 महीने बीत जाने पर

निम्‍न परिस्थितियों में, केवीपी को एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को स्‍थानांतरित किया जा सकता है:

  • खाता धारक की मृत्‍यु होने पर खाते को उसके नामित/कानूनी वारिस के नाम पर स्‍थानांतरित किया जाएगा।
  • यदि खाता धारक की मृत्‍यु हो जाती है तब इसे संयुक्‍त खाताधारकों को ट्रांसफर किया जाएगा।
  • कोर्ट के आदेश पर
  • विशिष्‍ट प्राधिकरण द्वारा सत्‍यापित शपथ पत्र के आधार पर
  • किसी भी पोस्‍ट ऑफ‍िस में जाकर किसान विकास पत्र योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  • किसान विकास पत्र योजना में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्‍ध होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement