Wednesday, November 29, 2023
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ₹2000 नोट को बदलने की डेडलाइन बढ़ने के आसार, 30 सितंबर से बढ़कर होगी यह नई तारीख!

₹2000 नोट को बदलने की डेडलाइन बढ़ने के आसार, 30 सितंबर से बढ़कर होगी यह नई तारीख!

केंद्रीय बैंक उन लोगों के लिए विशेष छूट लेकर आ सकता है जो समय सीमा से चूक गए हैं। कुछ विदेश में थे तो कुछ की तबीयत सही नहीं थी।

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published on: September 29, 2023 15:46 IST
2000 रुपये का नोट- India TV Paisa
Photo:PIXABAY 2000 रुपये का नोट

दो हजार रुपये के नोट (2000 rupee note) को बदलने या एक्सचेंज करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने के आसार हैं। खबर है कि इसके लिए नई डेडलाइन अब 30 सितंबर 2023 से बढ़कर अब अक्टूबर के आखिर तक किया जा सकता है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों को 2,000 रुपये के नोट वापस करने के लिए अक्टूबर के आखिरी तारीख तक का समय दे सकता है। अधिकारी कहा कि ऐसा लगता है कि आरबीआई 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने और बदलने 2000 rupee note exchange) की तारीख कम से कम एक महीने के लिए बढ़ा देगा क्योंकि इसमें अनिवासी भारतीयों के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले दूसरे लोगों को भी ध्यान में रखना होगा।

93 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस

खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने बीते 1 सितंबर को कहा था कि 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट (2000 rupee note), या प्रचलन में मौजूद इन मुद्रा नोटों का 93 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। लेटेस्ट आंकड़ों में कहा गया कि 31 अगस्त को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में 2,000 रुपये के नोट 0.24 लाख करोड़ रुपये थे। 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपये या प्रचलन में 88 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए थे। बता दें, 19 मई को रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की, और बैंकों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की सलाह दी।

इस वजह से भी बढ़ेगी समयसीमा
आरबीआई ने कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति के पालन में, 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों (2000 rupee note) को प्रचलन से वापस लेने का फैसला लिया गया है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक चंदन सिन्हा ने कहा कि मेरी समझ से आरबीआई समय सीमा बढ़ाएगा क्योंकि इसका उद्देश्य गैर-विघटनकारी तरीके से निकासी करना था।

आरबीआई की तरफ से नई तारीख की घोषणा के पीछे करेंसी नोटों (2000 rupee note) की यथासंभव 100 प्रतिशत निकासी सुनिश्चित करना हो सकता है। खबर के मुताबिक,साउथ इंडियन बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक उन लोगों के लिए विशेष छूट लेकर आ सकता है जो समय सीमा से चूक गए हैं। कुछ विदेश में थे तो कुछ की तबीयत सही नहीं थी।

Latest Business News