Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. आधार को EPF अकाउंट के साथ कैसे करें लिंक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार को EPF अकाउंट के साथ कैसे करें लिंक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार को ईपीएफ अकाउंट के साथ आप ईपीएफओ के पोर्टल, उमंग ऐप या ईपीएफओ के रीजनल ऑफिस में जाकर भी लिंक करा सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी आसान है। यानी एक कर्मचारी के रूप में, आप कई तरीके से ऐसा कर सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 23, 2024 7:01 IST, Updated : May 23, 2024 7:01 IST
सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 की धारा 142 के मुताबिक लिंक करना जरूरी है।- India TV Paisa
Photo:FILE सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 की धारा 142 के मुताबिक लिंक करना जरूरी है।

अगर आपने नौकरी शुरू की है तो आपको अपने आधार को अपने ईपीएफ अकाउंट से लिंक करना जरूरी है। अगर आप नौकरी करते हुए भी अब तक आधार को अपने ईपीएफ अकाउंट के साथ लिंक नहीं करा सके हैं तो इसे आसानी से लिंक करा सकते हैं। दरअसल, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 की धारा 142 के मुताबिक, सभी कर्मचारियों और असंगठित श्रमिकों को अपने आधार कार्ड को अपने ईपीएफ अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है। एक कर्मचारी के रूप में, आप कई तरीके से ऐसा कर सकते हैं।

EPFO पोर्टल पर UAN Member e-SEWA पेज पर

  • EPFO ​​की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं
  • अपनी स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में Services टैब पर अपना कर्सर रखें और ड्रॉप-डाउन मेनू में For Employees विकल्प पर क्लिक करें
  • Services सेक्शन में Member UAN/Online Services विकल्प पर क्लिक करें
  • आपके सामने UAN सदस्य ई-सेवा पेज खुल जाएगा। अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके अपने खाते में लॉग इन करें। अगर आपके पास अपना UAN नहीं है, तो आप उसी पेज पर Important Links सेक्शन में Know Your UAN विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं
  • अपने खाते में लॉग इन करने के बाद, Manage अनुभाग में KYC विकल्प पर क्लिक करें
  • आपको एक पेज पर ले जाया जाएगा जहाँ आप अपने आधार नंबर को अपने EPF खाते से लिंक कर सकते हैं
  • अब, Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें और Save बटन पर क्लिक करने से पहले अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें
  • अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करके अपना आधार नंबर सत्यापित करें। ओटीपी सत्यापन के बाद, आपका आधार नंबर आपके ईपीएफ खाता नंबर से लिंक हो जाएगा।

उमंग ऐप पर भी लिंक करा सकते हैं

  • Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और अपने स्मार्टफोन पर UMANG ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने ईपीएफ खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। आप अपने खाते में लॉग इन करने के लिए MPIN का भी उपयोग कर सकते हैं
  • उमंग ऐप पर अपने खाते में लॉग इन करने के बाद, All Services टैब पर जाएँ और EPFO विकल्प पर टैप करें
  • e-KYC services सेक्शन के तहत आधार सीडिंग विकल्प चुनें
  • अपना यूएएन नंबर दर्ज करें और Get OTP बटन पर टैप करें
  • अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • आपके ऐप में एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपनी आधार जानकारी अपडेट कर सकते हैं। आप यहां अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं और Submit बटन पर क्लिक कर सकते हैं
  • अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके अपना आधार नंबर सत्यापित करें। ओटीपी सत्यापन के बाद, आपका आधार नंबर आपके ईपीएफ खाता नंबर से जुड़ जाएगा।

क्षेत्रीय ईपीएफओ ऑफिस जाकर भी करा सकते हैं लिंक

  • अपने नजदीकी क्षेत्रीय ईपीएफओ ऑफिस के पूछताछ या सहायता डेस्क पर जाएं और आधार सीडिंग एप्लिकेशन फॉर्म मांगें।
  • अब अपना यूएएन नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर और दूसरे जरूरी डिटेल डालकर फ़ॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करें
  • सही तरीके से भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म ईपीएफओ कार्यालय में संबंधित कार्यकारी को जमा करें
  • सफल सत्यापन के बाद आपका आधार नंबर आपके पीएफ खाते से जुड़ जाएगा।

ईपीएफ-आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने पर, ईपीएफओ वेबसाइट पर आपके ईपीएफ प्रोफाइल में Aadhaar विकल्प के आगे Verified शब्द दिखाई देगा। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement