Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. इस Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 10,000 की SIP से बने 1.8 करोड़

इस Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 10,000 की SIP से बने 1.8 करोड़

फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड द्वारा 31 अक्टूबर 2002 को पेश किया गया था, और 3 नवंबर, 2022 तक, यह 21.21% का सीएजीआर प्रदान कर चुका है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Nov 05, 2022 13:31 IST, Updated : Nov 05, 2022 13:31 IST
म्यूचुअल फंड ने...- India TV Paisa
म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

आज हम जिस ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड ग्रोथ ऑप्शन की बात कर रहे हैं, यह फंड 20 साल पूरे कर चुका है। फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड द्वारा 31 अक्टूबर 2002 को पेश किया गया था, और 3 नवंबर, 2022 तक, यह 21.21% का सीएजीआर प्रदान कर चुका है। जो कि काफी शानदार है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है। आइए देखें कि कैसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड ग्रोथ विकल्प 20 वर्षों के दौरान ₹10,000 एसआईपी से बढ़कर ₹1.8 करोड़ हो गया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड रिटर्न

फंड के लॉन्च के बाद से किए गए ₹10,000 के मासिक एसआईपी ने अब आपकी निवेश राशि को 20 वर्षों में ₹1.8 करोड़ में बदल दिया होगा। आइए जानते हैं अलग अलग समय में इस फंड का रिटर्न 

अवधि  SIP  रिटर्न 
20 साल  10000 रुपये 1.8 करोड रुपये
10 साल 10000 रुपये 26 लाख रुपये
5 साल  10000 रुपये 9.51 लाख रुपये
3 साल  10,000 रुपये 5.17 लाख रुपये

2 साल में रिटर्न 21%

पिछले 2 वर्षों में, इस फंड ने 21.85% का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है, इसलिए 2 साल पहले किए गए 10,000 का मासिक एसआईपी अब 2.96 लाख हो गया होगा। पिछले 1 साल में, फंड ने 16.29% का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है, इसलिए 1 साल पहले की गई 10,000 की मासिक एसआईपी अब 1.30 लाख हो गई होगी। 

कहां पैसा लगाता है फंड 

फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में नेशनल थर्मल पावर कॉर्प लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प और Infosys Ltd हैं।घरेलू इक्विटी में, फंड का 69.18% एक्सपोजर है, जिसमें से 60.63% लार्ज-कैप कंपनियां हैं, 5.52% मिड-कैप स्टॉक हैं, और 3.03% स्मॉल-कैप स्टॉक हैं। डेट फंड के निवेश का हिस्सा 7.18% है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement