Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. इस सरकारी बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, 555 दिन की स्पेशल FD पर मिलेगा ज्यादा फायदा

इस सरकारी बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, 555 दिन की स्पेशल FD पर मिलेगा ज्यादा फायदा

J&K Bank FD Rates Hike: जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की गई है। अब 555 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Nov 18, 2023 13:30 IST, Updated : Nov 18, 2023 13:30 IST
FD Rates
Photo:ANI जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें

जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। नई बढ़ोतरी के बाद बैंक की ओर से आम निवेशकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 11 नवंबर,2023 से लागू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, बैंक द्वारा 555 दिनों की स्पेशल एफडी की ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाया गया है। अब इस एफडी पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। वहीं, 222 दिनों की स्पेशल एफडी पर 6.3 प्रतिशत और 333 दिनों की स्पेशल एफडी पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। बता दें, जम्मू एंड कश्मीर बैंक में आप 100 रुपये के निवेश से एफडी शुरू कर सकते हैं। 

जम्मू एंड कश्मीर बैंक में दो करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरें

  • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों तक  3.50%
  • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों तक 3.50%
  • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक 4.6%
  • 91 दिनों से लेकर 180 दिनों तक 4.75%
  • 181 दिनों से लेकर 221 दिनों तक 5.6%
  • 222 दिनों तक* 6.3%
  • 223 दिनों से लेकर 270 दिनों से कम 5.6%
  • 271 दिनों से लेकर 332 से कम 6%
  • 333 दिनों तक* 6.6%
  • 334 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम 6%
  • 1 वर्ष से लेकर 554 दिनों से कम  7.1%
  • 555 दिनों तक 7.50% 
  • 556 दिनों तक 2 वर्ष से कम 7.10%
  • 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम 7%
  • 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम 6.5%
  • 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष से कम 6.5%    

बैंक की ओर से 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement