Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में दिया 69.87% का ताबड़तोड़ रिटर्न, मालामाल हो गए निवेशक

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में दिया 69.87% का ताबड़तोड़ रिटर्न, मालामाल हो गए निवेशक

31 अगस्त, 2024 तक इस स्कीम का एयूएम 3983.77 करोड़ रुपये था। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि निवेशकों ने इस फंड में कुल 3983.77 करोड़ रुपये निवेश कर रखे हैं। इस स्कीम का मौजूदा एनएवी 62.40 रुपये है। ये स्कीम Very High Risk के तहत आती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 23, 2024 18:52 IST, Updated : Sep 23, 2024 18:52 IST
1 साल में 69.87 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न- India TV Paisa
Photo:FREEPIK 1 साल में 69.87 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न

देश के आम लोग, जो अपनी सेविंग्स को बैंकों में जमा करती थी, उनमें से अब कई लोग म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगा रहे हैं। म्यूचुअल फंड्स से लंबी अवधि में मिलने वाले भारी-भरकम रिटर्न ने आम निवेशकों का मूड बदल दिया है। AMFI के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि म्यूचुअल फंड्स ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले लोगों को बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का भी जबरदस्त फायदा मिलता है। लेकिन यहां हम आपको ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 1 साल के अंदर निवेशकों को मालामाल कर दिया।

1 साल में 69.87 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न

एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 69.87 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके 10 लाख रुपये 16.98 लाख रुपये हो गए होते। इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में 28.13 प्रतिशत, पिछले 5 साल में 27.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

3983.77 करोड़ रुपये है इस स्कीम का मौजूदा AUM

बताते चलें कि 31 अगस्त, 2024 तक इस स्कीम का एयूएम 3983.77 करोड़ रुपये था। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि निवेशकों ने इस फंड में कुल 3983.77 करोड़ रुपये निवेश कर रखे हैं। इस स्कीम का मौजूदा एनएवी 62.40 रुपये है। ये स्कीम Very High Risk के तहत आती है।

लंबी अवधि में मिलेगा कंपाउंडिंग का असली मजा

हालांकि, म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप मोटा पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा समय के लिए निवेश जारी रखना चाहिए। दरअसल, कंपाउंडिंग का असली मजा तभी मिलता है जब लंबी अवधि के लिए निवेश जारी रखा जाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement