A
Hindi News बिहार बिहार में कोरोना वायरस से एक आईएएस सहित 14 और की मौत, सामने आए 4157 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस से एक आईएएस सहित 14 और की मौत, सामने आए 4157 नए मामले

कोरोना से बिहार में मंगलवार को एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नति पाकर पंचायती राज विभाग में निदेशक बनने वाले विजय रंजन की कोरोना से मौत हो गई है।

Bihar reports 4157 new Coronavirus cases, 14 fatalities- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना से बिहार में मंगलवार को एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई है।

पटना: कोरोना से बिहार में मंगलवार को एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नति पाकर पंचायती राज विभाग में निदेशक बनने वाले विजय रंजन की कोरोना से मौत हो गई है। आईएएस विजय रंजन का इलाज पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। हालत बिगड़ने के बाद इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां वे कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले सामने आये जबकि 14 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गयी। 

बिहार में सोमवार अपराहन चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले प्रकाश सामने आये। उनमें राजधानी पटना के सबसे अधिक 1205 नये मरीज हैं। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 346, गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर एवं बक्सर में 96-96, समस्तीपुर में 94, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92, पश्चिम चंपारण में 87, नवादा में 83, नालंदा में 81, गोपालगंज में 79, औरंगाबाद में 77, पूर्णिया में 65, पूर्वी चंपारण में 60 और सिवान में 57 मामले सामने आये हैं। 

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 290385 पहुंच गयी है जिनमें 2,68,606 मरीज ठीक हुए हैं। उनमें पिछले 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 636 मरीज भी शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 93,523 सैम्पल की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,47,43,506 नमूनों की जांच की गयी है। 

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाररत मरीज 20148 हैं तथा स्वस्थ होने की दर 92.50 प्रतिशत है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना स्थित कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया और मरीजों एवं चिकित्सकों से मिल कर चिकित्सा एवं व्यवस्था सम्बन्धित जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि तमाम पाबंदियों के बावजूद कई राज्यों में हालत बेहद भयावह हो गए हैं। देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं।

बिहार विधान परिषद में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण
बिहार के विधान परिषद में पिछले 2 दिनों में 2 कर्मचारियों की मौत के बाद आज परिषद के 160 कर्मचारियों की जांच हुई। जांच में 18 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। बिहार विधान परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, परिषद में काम करने वाले 2 सहायकों की मौत हो गई है। सहायक अरुण राम की मौत के बाद एक और सहायक विजेंद्र की मंगलवार को मौत हो गई। इतनी अधिक संख्या में परिषद में संक्रमण की खबर आने के बाद सभापति के निर्देश पर 18 अप्रैल तक के लिए विधान परिषद को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें