A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में सामने आए 1700 से ज्यादा नए केस, इतने लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में सामने आए 1700 से ज्यादा नए केस, इतने लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना की वजह से एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है।

Delhi Corona - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1767 नए केस सामने आए हैं और 1427 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस दौरान 6 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 6046 हैं और कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 28.63% है।

इससे पहले खबर सामने आई थी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,48,45,401 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये अपडेट दिया गया था। इस दौरान कोरोना से 38 मरीजों की मौत भी हुई, जिससे देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई। 

220 करोड़ से ज्यादा दी जा चुकी है वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 220,66,27,758 डोज दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। (इनपुट: भाषा से भी)

ये भी पढ़ें: 

अतीक अहमद मर्डर केस:  पूछताछ में हमलावर सनी ने उगला सच, इस गैंग से लिए हथियार, हत्या की वजह भी बताई 

बागेश्वर धाम के कार्यक्रम पर बावरिया गैंग की नजर, निशाने पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सभा के सभी भक्त, 8 लोग गिरफ्तार