A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में फर्जीवाड़ा करके 45 से कम आयु वालों को लगाई जा रही थी कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने किया चौकन्ना

दिल्ली में फर्जीवाड़ा करके 45 से कम आयु वालों को लगाई जा रही थी कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने किया चौकन्ना

दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण में कुछ लोगों के फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। खासकर कोरोना महामारी में सबसे आगे रहकर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और अन्य विभागों में कर्मियों के नाम पर टीकाकरण में गड़बड़ी सामने आई है।

VIMHANS has been found to register beneficiaries below the age of 45 years as Health Workers: Govt- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण में कुछ लोगों के फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण में कुछ लोगों के फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। खासकर कोरोना महामारी में सबसे आगे रहकर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और अन्य विभागों में कर्मियों के नाम पर टीकाकरण में गड़बड़ी सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में अधिकारियों को उत्तर-पूर्वी दिल्ली स्थित विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ, न्यूरो एंड एलाइड साइंस (विमहंस) को टीकाकरण नियमों का उल्लंघन करने वाले कार्यों को लेकर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया है। विमहंस का निजी कोविड टीकाकरण केंद्र के तौर पर संचालन किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि पत्र में इंस्टीट्यूट से अगले 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब तलब करने को भी कहा गया है। 

पत्र के मुताबिक, ''अस्पताल पर उचित आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है। साथ ही, यह भी सुझाव दिया जाता है कि कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषपूर्ण नहीं पाए जाने पर अस्पताल को पैनल से हटाने पर भी विचार किया जा सकता है।'' केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि विमंहस द्वारा लाभार्थियों के पंजीकरण में गंभीर अनियमित्ता बरती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''ऐसा पाया गया है कि विमहंस ने 45 साल से कम उम्र के लोगों का स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों के तौर पर पंजीकरण करके उनका टीकाकरण किया।''

इस बीच कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में एक तिहाई टीकाकरण केंद्रों को अब 24 घंटे संचालित करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। वर्तमान में टीकाकरण केंद्रों का संचालन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक किया जा रहा है।

एक आदेश के मुताबिक, ''कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि टीकाकरण केंद्रों के संचालन समय में वृद्धि की जानी चाहिए।'' इसके मुताबिक, '' यह आदेश दिया जाता है कि छह अप्रैल 2021 से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में संचालित एक तिहाई टीकाकरण केंद्र रात नौ बजे से सुबह नौ बजे के बीच भी संचालित किए जाएंगे।''

अधिकारियों ने कहा कि इन केंद्रों पर सहज संचालन के वास्ते कर्मचारियों की तैनाती के भी पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किए जांएगे। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संकक्रमण के 4,033 नए मामले सामने आए थे जबकि 21 मरीजों की मौत हुई थी। 

ये भी पढ़ें