A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Assam PAT 2023: आवेदन करने की कल लास्ट डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Assam PAT 2023: आवेदन करने की कल लास्ट डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Assam PAT 2023: असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छी रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। टेक्निकल शिक्षा निदेशालय (DTE) असम 8 मई को असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 (PAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Assam PAT 2023: असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छी रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। टेक्निकल शिक्षा निदेशालय (DTE) असम 8 मई को असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 (PAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट dte.assam.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट(PAT)2023 का आयोजन 18 जून को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक किया जाएगा। बता दें कि पहले पहले आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख पांच मई थी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन 

असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dte.assam.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, “पीएटी 2023 ऑनलाइन आवेदन” फॉर्म पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें- CUET PG 2023 के आवेदन में जल्द करें सुधार, कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

इस राज्य में विभिन्न विभागों में SI पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी वैकेंसी डिटेल

 

Latest Education News