A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IGNOU June TEE 2023: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 2023 की फाइनल डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

IGNOU June TEE 2023: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 2023 की फाइनल डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा (IGNOU TEE) जून 2023 की डेटशीट 13 अप्रैल, 2023 को जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा (IGNOU TEE) जून 2023 की डेटशीट 13 अप्रैल, 2023 को जारी कर दी है। IGNOU JUNE TEE 2023 की फाइनल डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। 

IGNOU JUNE TEE 2023 की परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी, जो 6 जुलाई 2023 को समाप्त होंगी। विश्वविद्यालय टर्म एंड परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित करेगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि का उल्लेख प्रश्न पत्र पर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इग्नू जून टीईई हॉल टिकट जल्द ही युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 

डायरेक्ट लिंक से डेटशीट को करें डाउनलोड

इग्नू ने कहा, "छात्र ध्यान दें कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण परीक्षा केंद्र के अंतिम समय में परिवर्तन की संभावना हो सकती है। ऐसी स्थिति में, विश्वविद्यालय उचित उपचारात्मक उपाय करेगा। प्रभावित छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों के संपर्क में रहें।" कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड 

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध 'न्यूज एंड अनाउंसमेंट्स' सेक्शन में जाएं।
  • अगली विंडो पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो "जून 2023 टर्म एंड एग्जामिनेशन (फाइनल) के आयोजन के लिए डेटशीट"।
  • इग्नू जून टी डेटशीट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • 'Ctrl+F' शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करके पीडीएफ में अपना विषय कोड प्रोग्राम तिथि खोजें।
  • इग्नू डेटशीट पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें। 

ये भी पढ़ें- UP BEd एंट्रेंस एग्जाम डेट स्थगित, एप्लीकेशन करने की डेट भी बढ़ी आगे
कभी सोचा है कि रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लिखा होता है सी/फा और W/L? क्या होता है इसका मतलब? जानें यहां

Latest Education News