A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPPSC ने जारी किए PCS(J) के एडमिट कार्ड, 12 फरवरी को है एग्जाम

UPPSC ने जारी किए PCS(J) के एडमिट कार्ड, 12 फरवरी को है एग्जाम

UPPSC PCS(J)Admit card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रीलिम्स एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीएससी ने जारी किए पीसीएस जे के एडमिट कार्ड- India TV Hindi Image Source : FILE यूपीपीएससी ने जारी किए पीसीएस जे के एडमिट कार्ड

UPPSC PCS(J) Prelims Admit card:  UPPSC PCS जूडिशियल प्रीलिम्स की परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रीलिम्स एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि एडमिट कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Image Source : PTI/Fileप्रतीकात्मक फोटो

303 पदों पर होगी भर्ती
PCS J का एग्जाम 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। पीसीएस जे का प्रीलिम्स का एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित कराया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से लेकर 11.30 तक चलेगी। वहीं दूसरी दोपहर 2.30 से लेकर 4.30 तक रहेगी। इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से पीसीएस(जे) के 303 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
इसके बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। 
फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
इसके बाद आप मांगी गई डिटेल दर्द करें
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
आखिरी में आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट ले लें। 

ध्यान रहे कि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ दो फोटोग्राफ और एक आईडी प्रूफ को ले जाना न भूलें।कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए तुरंत यूपीपीएससी जेएस प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। 

ये भी पढ़ें- 

UP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी, यहां पढ़ें यूपी में नकल पर लगाम लगाने के मास्टर प्लान

Bihar DELED 2023 के लिए शुरू हो चुके रजिस्ट्रेशन, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

Latest Education News