Hindi Newsएजुकेशनसंबलपुर में तीन एकलव्य स्कूलों की स्थापना करेगी ओडिशा सरकार
संबलपुर में तीन एकलव्य स्कूलों की स्थापना करेगी ओडिशा सरकार
संबलपुर जिला कल्याण अधिकारी गीतांशु दास ने बताया कि स्कूल की इमारत केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाएगी जिससे दूरदराज के आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके।
BhashaPublished : Mar 14, 2021 10:31 am ISTUpdated : Mar 14, 2021 10:31 am IST
संबलपुर. ओडिशा सरकार ने संबलपुर जिले में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एकलव्य मॉडल पर तीन आवसीय स्कूलों की स्थापना करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन स्कूलों को जिले के आदिवासी बहुल जमनकीरा, बामरा और जुजूमुरा प्रखंडों में स्थापित किया जाएगा।
संबलपुर जिला कल्याण अधिकारी गीतांशु दास ने बताया कि स्कूल की इमारत केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाएगी जिससे दूरदराज के आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके।
उन्होंने बताया कि बामरा और जमनकीरा प्रखंड में स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि जुजूमुरा प्रखंड में प्रस्तावित स्कूल के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि तीन साल के भीतर काम पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिले के कुछिंदा प्रखंड में एक एकलव्य स्कूल है जिसमें पढ़ाई हो रही है।