A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CGPSC सिविल जज एग्जाम की Answer Key हुई जारी, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

CGPSC सिविल जज एग्जाम की Answer Key हुई जारी, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

CGPSC सिविल जज एग्जाम की Answer Key जारी हो गई है। वे अभ्यर्थी जो इस एग्जाम में शामिल हुए थे, answer key डाउनलोड कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

CGPSC - India TV Hindi Image Source : PSC.CG.GOV.IN CGPSC सिविल जज एग्जाम की Answer Key जारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (एंट्री लेवल) परीक्षा 2022 के पद के लिए प्रोविजनल Answer Key जारी की है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट PSC.CG.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से Answer Key डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवार 28 फरवरी से 9 मार्च तक उत्तर कुंजी के लिए आपत्तियां उठा सकते हैं।

उम्मीदवारों को प्रति चुनौती ₹ 50 का भुगतान करना होगा। CGPSC सिविल जज प्रीलिम्स 2022 26 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था।

Click here for the notification

CGPSC Civil Judge answer key 2023: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर, “Model Answers—Model Answer of Civil Judge (Entry Level) Exam-2022” क्लिक करें।

अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा

अब answer key चेक करें और डाउनलोड करें

भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

इसे भी पढ़ें-
यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड- III समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
इस राज्य में फायरमैन और ड्राइवर/ऑपरेटर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें! आखिरी तारीख है निकट

Latest Education News