A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPPSC PCS 2023: आज से शुरू होंगे आवेदन, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी वैकेंसी डिटेल

UPPSC PCS 2023: आज से शुरू होंगे आवेदन, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी वैकेंसी डिटेल

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसके लिएआयोग आज यानी 3 मार्च से आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगा।

यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन आज से शरू होंंगे(सांकेतिक फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन आज से शरू होंंगे(सांकेतिक फाइल फोटो)

UPPSC PCS 2023: एक अच्छी सरकारी नौकरी करने की इच्छी रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आज यानी 3 मार्च से आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगा। इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। 

आयु सीमा

जारी नोटफिकेशन के मुताबिक UPPSC PCS 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

173 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 173 पदों पर योग्य कैंडिडेटिस को भर्ती करेगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट लपर जाएं। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • फिर कैंडिडेट्स डॉकूमेंट्स अपलोड करें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म को सबमिट करें। 
  • आखिरी में कैंडिडट्स आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकलवा लें।  

ये भी पढ़ेंUP BEd 2023: आवेदन की है आज लास्ट डेट, जल्द कर दें अप्लाई
भारत में ऐसा कौन सा शहर है जहां पर तंदूरी रोटी पर लगी है पाबंदी? चाह कर भी नहीं खा सकते आप

 

Latest Education News