A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 भाजपा पर फिर ममता का प्रहार, बोलीं बंगाल के लोग आपके आगे नहीं मांगेंगे भीख

भाजपा पर फिर ममता का प्रहार, बोलीं बंगाल के लोग आपके आगे नहीं मांगेंगे भीख

ममता बनर्जी ने डायमंड हॉर्बर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 5 सालों में आप राम मंदिर नहीं बनवा पाए और आप विद्यासागर की मूर्ति बनाना चाहते हैं? बंगाल के लोग आप आगे भीख नहीं मांगेंगे। आपके गुंडे नेता यहां आते हैं और कहते हैं कि बंगाल कंगाल है। क्या बंगाली कंगाल हैं? क्या बंगाली कंगाल हैं?”

MAMATA- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम  मोदी पर बरसीं ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान मचा हआ है। सूबे में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगाया हुआ है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में रोड शो किया था, जिसमें हिंसा देखने को मिली। इस रोड शो के बाद बंगाल का सियासी पारा और भी ज्यादा चढ़ गया है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला है।

ममता बनर्जी ने डायमंड हॉर्बर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 5 सालों में आप राम मंदिर नहीं बनवा पाए और आप विद्यासागर की मूर्ति बनाना चाहते हैं? बंगाल के लोग आप आगे भीख नहीं मांगेंगे। आपके गुंडे नेता यहां आते हैं और कहते हैं कि बंगाल कंगाल है। क्या बंगाली कंगाल हैं? क्या बंगाली कंगाल हैं?”

आपको बता दें कि अमित शाह के रोड शो में हुई चुनावी हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को एक दिन पहले ही बंद करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के एडीजी (सीआईडी) राजीव कुमार और प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य को भी हटा दिया है।

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद से ही ममता बनर्जी और भी ज्यादा भड़की हुई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का भाई है। पहले यह निष्पक्ष निकाय था, अब देश का हर शख्स कहता है कि यह बीजेपी के हाथों बिक चुका है।’