A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ, TMC का प्रचार करने पहुंचीं जया बच्चन ने कहा

बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ, TMC का प्रचार करने पहुंचीं जया बच्चन ने कहा

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 6 अप्रैल को वोटिंग है। इस बीच, समाजवादी पार्टी की सांसद जय बच्‍चन सोमवार को हाईप्रोफाइल टॉलीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। जय बच्‍चन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है।

No one ever succeeded by intimidating Bengalis, says Jaya Bachchan- India TV Hindi Image Source : ANI पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 6 अप्रैल को वोटिंग है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 6 अप्रैल को वोटिंग है। इस बीच, समाजवादी पार्टी की सांसद जय बच्‍चन सोमवार को हाईप्रोफाइल टॉलीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। जय बच्‍चन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है। जानी-मानी अभिनेत्री ने यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की और कहा कि वह बंगाल में लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही हैं। बच्चन ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल के लिए प्रचार करने आई हैं।

जया बच्चन ने कहा, “ममता अत्याचारों के खिलाफ और बंगाल के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अकेले लड़ रही हैं। उनका पैर टूट गया है, लेकिन वह फिर भी लड़ रही हैं।" बीजेपी पर परोक्ष निशाना साधते हुए बच्चन ने कहा कि बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है। बच्चन ने कहा कि बनर्जी की आलोचना करने वालों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा, “वह बंगाल के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ रही हैं। यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है। जो उनकी आलोचना करते हैं, उनके लिए मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी, शर्म करो, शर्म करो!”

बता दें कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत अनेक विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर अपना साथ देने के लिए कहा था। ममता ने कहा था कि लोकतंत्र की हत्‍या होने से बचाने के लिए उन्‍हें सभी नेताओं का साथ चाहिए।

ये भी पढ़ें