A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी हिट फिल्मों के बाद अहंकारी हो गए थे रवि किशन, 'Aap Ki Adalat' में बताया कैसे 'बिग बॉस' ने बदली जिंदगी

हिट फिल्मों के बाद अहंकारी हो गए थे रवि किशन, 'Aap Ki Adalat' में बताया कैसे 'बिग बॉस' ने बदली जिंदगी

भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने 'आप की अदालत' (Aap Ki Adalat) के कठघरे में बैठकर इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों के जवाब दिए।

Ravi Kishan in Aap Ki Adalat- India TV Hindi Ravi Kishan in Aap Ki Adalat

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने इंडिया टीवी के हिट शो 'आप की अदालत' (Aap Ki Adalat) में बताया कि कैसे फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में जाने के बाद उनकी जिंदगी बदली है। रवि किशन ने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सामने 'आप की अदालत' (Aap Ki Adalat) के कठघरे में बैठकर कई ऐसे खुलासे किए जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बीजेपी सांसद रवि किशन आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों से लेकर रिएलिटी शो तक का हिस्सा बन चुके हैं।

'बिग बॉस' ने बदली जिंदगी

रवि किशन (Ravi Kishan) ने साल 2006 में सलमान खान के सुपरहिट रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया था। रवि किशन इस सीजन में तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जर्नी भी बेहद दिलचस्प रही थी। 'बिग बॉस' के लिए रवि किशन के कहा कि इस रिएलिटी शो ने उनकी जिंदगी और करियर बदल दिया। रवि किशन के कहा, 'फिल्में हिट होने के बाद मैं अहंकारी हो गया था। मेरी पत्नी ने सही राय दी और कहा नया शो आ रहा है बिग बॉस का नया सीजन, चले जाओ। जब तीन महीने बाद उस शो से निकला तो बहुत बदल गया। मैं बहुत पॉपुलर भी हो गया और बहुत नॉर्मल हो गया। मुझे शिव, अध्यात्म दिखाई दिया ,पत्नी - बच्चे, पारिवारिक जीवन एकदम सरल हो गया। मैं तीन महीने बाद एक बहुत बड़े कैद से बाहर निकला। बिग बॉस मेरे लिए अध्यात्म का कैद था। बिग बॉस ने मेरी जिंदगी में बहुत असर किया है।'

रवि किशन ने लिया था रिस्क

रवि किशन ने बताया, 'शो में जाकर मैंने बहुत बड़ा रिस्क लिया था। मुझे लगा मैं बाहर निकलूंगा, बहुत सारे हीरो आ जाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री में तो ऐसा है कि दो दिन आप गायब हो गए तो दूसरा कोई आ जाता है। लेकिन यह नेचुरल है। आपका कोई इंतज़ार नहीं करता।  हम लोग को गलतफहमी होती है कि मेरी वजह से इंडस्ट्री चल रही है। ये गलतफहमी किसी को नहीं रहनी चाहिए। किसी कि वजह से कुछ चलता नहीं है। समय चलता रहता है।  लेकिन, मैंने वो रिस्क ले लिया। पूरे परिवार के लिए वो रिस्क लेना जरुरी था।'

यह भी पढ़ें: Exclusive: तैमूर को पसंद हैं 'पंचतंत्र की कहानियां', करीना कपूर ने बेटे का सीक्रेट किया रिवील

Exclusive: करीना कपूर को नहीं बनना था एक्ट्रेस, इंडस्ट्री में 23 साल बिताने के बाद बेबो ने बताया अपना ड्रीम करियर

WWE चैंपियन और मशहूर एक्टर को बेटियों ने बना दिया 'लड़की', Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी