A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड लाइन नहीं, एक इमोशन है 'How's the josh'... रग-रग में देशभक्ति का जुनून भर देंगे ये 7 फेमस डायलॉग्स

लाइन नहीं, एक इमोशन है 'How's the josh'... रग-रग में देशभक्ति का जुनून भर देंगे ये 7 फेमस डायलॉग्स

26 जुलाई को पूरा देश कारगिल दिवस मना रहा है। ये दिन देश के उन जवानों को समर्पित है, जिन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में अपनी जान गवां दी थी।

<p>Famous dialogues from bollywood movies on patriotism</p>- India TV Hindi Famous dialogues from bollywood movies on patriotism

मुंबई: 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल दिवस (Kargil Diwas 2019) के रूप में याद करता है। आज ही के दिन साल 1999 को भारत (India) ने कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी। इस युद्ध को 'ऑपरेशन विजय' के नाम से भी जाना जाता है। 2 महीने, 3 हफ्ते और 2 दिन तक पाकिस्तान (Pakistan) के साथ चले इस युद्ध पर मिली विजय पर पूरा देश गर्व करता है। यही वजह है कि अपने देश के जवानों के साहस और जज्बे से प्रभावित होकर ही बॉलीवुड में देशभक्ति से जुड़ी कई फिल्में बनाई जाती हैं और इन फिल्मों के डायलॉग्स ऐसे होते हैं, जो आपकी रग-रग में राष्ट्रभक्ति का जुनून भर देते हैं।

Kargil Vijay Diwas 2019: बॉलीवुड में वॉर पर बनीं ये फिल्में आज भी झकझोर कर रख देती हैं 

आपको विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग 'how's the josh!' याद ही होगा, जो बच्चे-बच्चे की जुबां पर छाया था। यह सिर्फ एक डायलॉग नहीं था, बल्कि इमोशन था। बड़े-बड़े राजनेताओं ने भी 'हाउ इज द जोश' बोलकर देशवासियों का जोश बढ़ा दिया था। 

Kargil Vijay Diwas 2019: देशभक्ति की भावना से लबरेज 7 मशहूर बॉलीवुड गाने 

'बॉर्डर' फिल्म के सनी देओल का वो डायलॉग भी याद होगा.. 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा।' इसी तरह बॉलीवुड में और भी मूवीज बनी हैं, जिनके डायलॉग्स समय-समय पर याद आते हैं और अपने देश के प्रति सम्मान को बढ़ा देते हैं। इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको देशभक्ति से भरी कुछ फिल्मों के फेमस डॉयलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डायलॉग्स सुनकर आपकी भी रगो में देशभक्ति की अलख जग जाएगी।  

Kargil Vijay Diwas 2019: कारगिल विजय दिवस पर भेजें देशभक्ति के मैसेज और शुभकामनाएं

फिल्म: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

डायलॉग: 'हाउ इज द जोश' (How's the josh)

Vicky Kaushal in Uri

फिल्म: शौर्य

डायलॉग: 'बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है।'

Shaurya movie

फिल्म: गदर

डायलॉग: 'अगर तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है तो हमारा हिंदुस्तान भी जिंदाबाद था, है और हमेशा जिंदाबाद रहेगा।'

Sunny Deol in Border

फिल्म: मंगल पांडे

डायलॉग: 'ये आज़ादी की लड़ाई है, गुज़रे हुए कल से आज़ादी... आने वाले कल के लिए'

Aamir Khan in Mangal Pandey

फिल्म: हॉलिडे

डायलॉग: 'जब वहां बॉर्डर पर लोग अपनी नींद की परवाह ना करते हुए जागते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है।'

Akshay Kumar in Holiday

फिल्म: एयरलिफ्ट

डायलॉग: 'अगर हमारी पहचान है तो सिर्फ एक, कि हम कुवैती नहीं, हिंदुस्तानी हैं, साथ हैं तो कुछ नहीं, वर्ना नथिंग।'

Akshay Kumar in Airlift

फिल्म: रंग दे बसंती

डायलॉग: 'दूर से कमेंट्री देना बहुत आसान होता है, दूसरों को गाली देना और भी आसान, अगर तुम्हें इतनी प्रॉब्लम है तो तुम बदलो ना देश को, ये तुम्हारा भी देश है, पॉलिटिक्स ज्वॉइन करो, पुलिस या IAS में भर्ती हो जाओ, बदलो चीजों को, लेकिन तुम नहीं करोगे, मैं बताऊं क्यों? क्योंकि घर की सफाई में हाथ गंदे क्यों करें? अगर इतनी हिम्मत है तो आगे बढ़े, बदलो इस देश का फ्यूचर।'

Aamir Khan in Rang de Basanti

कारगिल युद्ध.. सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि भारतीय जवानों के साहस और जांबाज़ी का उदाहरण है, जिसे देश कभी भी भुला नहीं सकता।

Also Read:

Dil Mein Mars Hai: मिशन मंगल का गाना 'दिल में मार्स है' रिलीज हुआ, दिखा साइंटिस्ट का जोश

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया 'सतर्कतापूर्ण शब्द', लिखा- सोशल मीडिया बन रहा है पांचवा स्तंभ...

Latest Bollywood News

Related Video